Loading election data...

Which Foods To Avoid During Period: महिलाओं और लड़कियों को पीरियड्स के दौरान भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें

Which Foods To Avoid During Period: पीरियड्स के समय महिलाओं और लड़कियों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. ताकि दर्द और मूड स्विंग से बचा जा सके. आइए जानते हैं पीरियड्स में क्या नहीं खाना चाहिए?

By Shweta Pandey | March 15, 2024 12:31 PM
an image

Which Foods To Avoid During Period: पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को मुश्किल समय से गुजरना पड़ता है. आज स्थिति ऐसी है कि तमामल लड़कियां को PCOD और PCOS से जूझना पड़ रहा है. जहां एक ओर पीरियड्स में मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन होती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लड़कियों को दर्द के कारण दवा भी खाना पड़ जाता है. इस दौरान महिलाओं और लड़कियों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं पीरियड्स में क्या नहीं खाना चाहिए?

पीरियड्स में क्या नहीं खाना चाहिए?

पीरियड्स में अचार नहीं खाना चाहिए

Period


दरअसल पीरियड्स में महिलाओं को अचार खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि खट्टा खाने से पीरियड्स का फ्लो काफी तेजी से बढ़ जाती है. इसलिए कोशिश करें की 5 दिन तक अचार ना खाएं.

पीरियड्स में मीठा खाने से बचें

Period

पीरियडस के समय कुछ ऐसी भी चीज है जिसे खाने से परहेज करना चाहिए. उन्हीं में से एक मीठा है. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मिठाई या फिर किसी भी तरह के मीठा खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान ब्लड शुगर लेवल असंतुलित रहता है जिसके कारण मूड स्विंग और तनाव शरीर में बना रहता है.

कॉफी और चाय

Which foods to avoid during period: महिलाओं और लड़कियों को पीरियड्स के दौरान भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें 7

पीरियड्स यानी मासिक धर्म में महिलाओं को कॉफी और चाय पीने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले कैफीन, क्रैम्प्स को बढ़ा देता है. जिसके कारण कई सारी दिक्कते होने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि पूरे पीरियड के समय इन चीजों का सेवन ना करें.

अधिक नमक खाने से बचें

Period

पीरियड्स के समय के महिलाओं को अधिक नमक खाने बचना चाहिए. क्योंकि इससे वाटर रिटेंशन होता है जिससे ब्‍लोटिंग अधिक हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि नमक का सेवन ज्यादा ना हो.

शराब पीने से बचें

Period

पीरियड्स के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना पेट में दर्द के साथ-साथ शरीर में सूजन भी हो सकती है. इसके अलावा डायरिया और मितली संबंधी समस्‍याओं से भी जूझना पड़ सकता है. इसलिए मासिक धर्म के दौरान शराब ना पीएं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version