Best Fruits In Summer: गर्मी में कौन सा फल खाना चाहिए? डायटीशियन से जानिए

Best Fruits In Summer: गर्मी के दिनों में सभी को अधिक से अधिक मात्रा में तरह पदार्थों का सेवन करना चाहिए. इस लेख में हम डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे गर्मी में कौन सा फल खाना सेहत के लिए लाभदायक होगा..

By Shweta Pandey | May 9, 2024 3:21 PM
an image

Best Fruits In Summer: गर्मियों के मौसम में खुद को डिहाइड्रेशन और लू से बचाए रखना बेहद जरूरी है. इसलिए कहा जाता है कि सभी को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए. इस मौसम में अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें. ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. आज हम इस आर्टिकल में डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे गर्मी में कौन सा फल खाना चाहिए.

तरबूज खाएं

मोनिका जी का कहना है कि गर्मी में सभी को हाइड्रेट रहने की जरूरत है. इसलिए तरबूज खाना शुरू करदें. क्योंकि इसमें 92% तक पानी होता है जो हमे डिहाइड्रेशन से बचाता है. इसके अलावा इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यह हमे कई बीमारियों से भी बचाने का काम करते हैं.

आम खाएं

गर्मी का दिन है तो आम जरूर अपने डाइट में शामिल करें. क्योंकि इसमें 83% तक पानी होता है जो हमे हाइड्रेट रखता है. आप चाहे तो मैंगो शेक बनाकर भी पी सकते हैं. आम खाने से सेहत को अनेकों फायदे मिलते हैं.

Also Read: पीसीओएस को करना है कंट्रोल, महिलाएं अपनी डाइट में शामिल करें ये 4 चीज

अनानास खाएं

अनानास में 86% तक पानी होता है साथ ही विटामिन C भी इसमें पाया जाता है. गर्मी के दिनों में अगर आप अनानास खाते हैं तो यह आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत रखेगा साथ ही हड्डियों के लिए फायदेमंद है.

पपीता खाएं

गर्मी में कौन सा फल खाना चाहिए तो आपको बता दें पपीता खा सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है इसके साथ ही 88% तक पपीता में पानी होता है. इसे खाने से न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल में रहता है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा पपीता पाचन को भी दुरुस्त रखता है. अगर आप रोजाना एक कटोरा पपीता खाते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

Also Read: बोन हेल्थ से लेकर हार्ट तक का ख्याल रखते हैं पंपकिन सीड्स, जानें इसके अन्य फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version