Kiwi Benefits : किन लोगों के लिए कीवी खाना होता है बेहद जरूरी?
Kiwi Benefits : कीवी में स्वास्थ्य के लिए जरूरी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में न्यूट्रीशन को बैलेंस करने में और विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं.
Kiwi Benefits : कीवी में स्वास्थ्य के लिए जरूरी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में न्यूट्रीशन को बैलेंस करने में और विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं. कीवी में विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. वैसे तो कवि को रोज खाना चाहिए लेकिन कुछ लोगों के लिए कवि का सेवन करना अनिवार्य होता है और डॉक्टर भी कीवी खाने की सलाह उन्हें देते हैं.
Kiwi Benefits : किन लोगों को खाना चाहिए कीवी
वह लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली और रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है और वह बार-बार सर्दी जुकाम बुखार जैसे संक्रामक बीमारियों का शिकार होते रहते हैं, उन्हें अपने संतुलित आहार में कीवी जरूर खाना चाहिए. कीवी में विटामिन सी होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बार-बार बीमार होने का खतरा कम होता है. दरअसल बार-बार बीमार होने से शरीर कमजोर होने लगता है.
कीवी में कौन कौन से पोशक तत्व होते हैं ?
कीवी में एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, विटामिन सी और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
वह लोग जिन्हें आंखों से संबंधित समस्याएं आम रूप से होती हैं उन्हें भी कीवी का सेवन करने से लाभ मिलता है. कीवी में विटामिन ए भी पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बेहतर करने और आंखों में फैलने वाले संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करता है.
डेंगू के लक्षण दिखने पर डॉक्टर भी मरीज को कीवी फल खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि कीवी में एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, विटामिन सी और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. डेंगू के बुखार के वक्त कीवी खाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
हृदय रोग से ग्रसित लोगों के लिए भी कीवी का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी चीज को अपनी डाइट में शामिल न करें.
जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल बढ़ने या अनियंत्रित रहने की समस्या रहती है, कीवी का सेवन करने से लाभ मिलता है. कीवी में पोटैशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काम करने में मदद करता है.
हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए भी कवि का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद पोटैशियम, ब्लड प्रेशर मैनेज करने में भी सहायक होता है. हाई बीपी के मरीज डॉक्टर की सलाह लेकर कीवी का सेवन कर सकते हैं.
कमजोरी, थकान और अनिद्रा जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए भी कीवी काफी फायदेमंद हो सकता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.