14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए दूध, जान तक पर बन जाती है

side effects of drinking milk दूध का सेवन शरीर के लिए जितना जरूरी है कुछ मामलों में उतना ही खतरनाक. अब आप सोच रहे होंगे कि जिस दूध को पीने के लिए बड़े-बुजुर्गों से डांट तक पड़ी है, वह आखिर खतरनाक कैसे हो सकता है.

side effects of drinking milk दूध का सेवन शरीर के लिए जितना जरूरी है कुछ मामलों में उतना ही खतरनाक. अब आप सोच रहे होंगे कि जिस दूध को पीने के लिए बड़े-बुजुर्गों से डांट तक पड़ी है, वह आखिर खतरनाक कैसे हो सकता है.

Also Read: आपको Uric Acid है या नहीं घर पर कैसे करें पहचान?

दरअसल, हमने पहले ही बताया यह कुछ मामलों में खतरनाक है. वैसे अगर देखा जाए तो इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और यह भारतीय भोजन का अहम हिस्सा माना जाता है. अन्य पौष्टिक पेय पदार्थों के मुकाबले इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 12, और विटामिन डी, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है.

Also Read: Uric Acid को कंट्रोल करता है केला, डॉयट में ऐसे करें शामिल

आमतौर पर मांसाहारी लोगों को मीट, मछली, अंडे में से जरूरी प्रोटीन मिल जाती है, लेकिन शाकाहारियों के प्रोटीन का यह सबसे अच्छा स्रोत माना गया है. इसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट तथा सभी तरह के विटामिन भी पाए जाते हैं. हालांकि, आज हम चर्चा करने वाले है इसके कुछ नुकसान के बारे में और आपको बताने वाले हैं कि किन्हें किस परिस्थिति में इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

दूध का सेवन कैसे न करें


खट्टे फल के साथ दूध का सेवन
Also Read: क्या Coffee पीने से कम हो सकता है Uric Acid?

द कम्प्लीट बुक ऑफ आयुर्वेदिक होम रेमेडीज की मानें तो किसी भी खट्टे फल के साथ दूध को मिलाकर नहीं सेवन करना चाहिए. इन फलों में आम, खरबूजे समेत अन्य शामिल हैं, जिन्हें दूध के अलावा दही के साथ भी नहीं सेवन करना चाहिए.

दूध में मिठास के लिए चीनी नहीं डालें


Also Read: ये चार योगासन करेंगे आपके High Uric Acid को बॉय-बॉय

दूध में मिठास के लिए चीनी नहीं डालें क्योंकि चीनी से कैलशियम नष्ट हो जाता है. अगर डालना ही है तो शहद, मुनक्का या मिस्री डालकर पिएं.

किन्हें दूध का सेवन नहीं करना चाहिए


साइनस, सर्दी, खांसी, एलर्जी, पित्ती जैसे मरीज को
Also Read: जानिए क्या है Vitamin C का Corona कनेक्शन? किन-किन आहारों से कितना मिल सकता है विटामिन सी

अगर आपको साइनस, सर्दी, खांसी, एलर्जी, पित्ती जैसी अन्य बीमारी है तो भूल के भी दूध को केले के साथ घोल कर या मिल्कशेक बनाकर नहीं पिएं.

स्वप्नदोष का खतरा

रात को ज्यादा गरम दूध पीने से स्वप्नदोष का खतरा हो सकता है. अत: ऐसे मरीज जिनमें ऐसे लक्षण है वे रात को गरम दूध न ही पिएं तो अच्छा है.

Also Read: किडनी स्टोन से बचना है तो इन शाकाहारी फूड से करें तौबा! पढ़ें पूरी लिस्ट
एसिडीटी की समस्या वाले न पिएं दूध

जो व्यक्ति गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं, उनके लिए दूध नुकसानदायक हो सकता है. हल्दी वाले दूध से एसिडिटी और बढ़ने की संभावना होती है.

पित्ताशय की समस्या वाले मरीज

Also Read: अब भारतीय दवा ‘Paracetamol’ की पूरी दुनिया में जरूरत, जानें कितने काम की है ये दवा

जिन्हें पित्ताशय की समस्या है वे भूल के भी हल्दी वाला दूध न पिएं क्योंकि पीना इससे स्टोन बढ़ सकता है.

फ्लू या कोल्ड वाले मरीज

अगर आप फ्लू या कोल्ड से रहते है परेशान, तो भूल के भी ठंडा दूध न पिएं क्योंकि यह आपकी इस बीमारी को और बढ़ा सकती है.

जिनकी सर्जरी हुई हो

अगर हाल फिलहाल में आपकीर्ग्जरी हुई है तो हल्दी वाला दूध आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसे पीने से आपको ब्लीडिंग हो सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे खून पतला हो जाता है ब्लड सर्कुलेशन के लिए तो सही है मगर प्रेग्नेंसी या किसी भी सर्जरी के दौरान पीना घातक हो सकता है.

लिवर की समस्या वाले न पिएं हल्दी वाला दूध

लिवर संबंधित समस्या में भी दूध न पीने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस समस्या को और बढ़ा सकता है.

लो ब्लड प्रैशर और डायबिटीज के मरीज के लिए खतरनाक

ब्लड प्रैशर के मरीज हैं या डायबिटीज़ के तो इसका सेवन आपके ब्लड प्रेशर को और लो कर सकता है. वहीं, दूध शुगर को रेग्युलेट करके डायबिटीज़ का खतरा और बढ़ा सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें