Sugarcane Juice Side Effects: गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के बीच गन्ने के रस का डिमांड बढ़ जाता है. लोग इसे बड़े ही चाव से पीना पसंद करते हैं. क्योंकि गन्ने के रस में नेचुरल शुगर के साथ-साथ विटामिन्स, मिनरल्स समेत कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. हालांकि कुछ लोगों को गन्ना का रस भूलकर भी नहीं पीना चाहिए. क्योंकि इसे पीने से उन्हें कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. आइए डाइटिशियन मोनिका जी से जानते हैं किन लोगों को गन्ना का रस नहीं पीना चाहिए…
शुगर के मरीजों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का रस
गन्ने का रस शुगर के मरीजों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में ग्लाइसेमिक लोड (जीएल) पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो गन्ने का जूस पीने से बचें.
डेंटल प्रोब्लम्स में न पीए गन्ने का रस
गन्ना में सबसे अधिक शुगर पाया जाता है. ऐसे में जिन लोगों को दांतों से कोई दिक्कत है ऐसे में गन्ने का जूस पीने से बचें. क्योंकि यह आपके दांतों को नुकसान भी पहुंचा सकता है. दांतों में कैविटी, मसूड़े की समस्याएं और दांतों की सड़न जैसी समस्याएं हैं तो गन्ने का रस न ही पीएं तो बेहतर होगा.
Also Read: पोषक तत्वों से भरपूर है मखाना, खाने से दूर होती हैं ये बीमारियां
मोटापे में
जो लोग मोटापे से परेशान हैं ऐसे लोगों को भी गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए. क्योंकि गन्ने के जूस में शुगर का मात्रा सबसे अधिक होता है जो हमारे शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरीज का स्रोत को तेजी से बढ़ाता है. ऐसे में गन्ने का रस सेवन करने से लोग मोटापे का शिकार हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि गन्ना का रस कम पीएं.
हार्मोनल इंबैलेंस से जूझ रहे लोग
गन्ने के जूस में सबसे अधिक शुगर पाया जाता है. जिसे पीने से शरीर में हार्मोनल इनबैलेंस की समस्या हो सकती है. ऐसे में जो लोग पहले ही से हार्मोनल इंबैलेंस से परेशान हैं उन्हें भूलकर भी गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए.
Also Read: आंतों में सूजन के लक्षण क्या है? जानिए क्या नहीं खाना चाहिए
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.