Black Fungus Treatment, Fungus In Mouth, White Fungus, Oral Hygiene And Corona: कोरोना वायरस के दौरान म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक और व्हाइट फंगस भी लोगों के दहशत का कारण बना हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादातर यह लंबे समय से स्टेरॉयड ले रहे मरीजों को हो रहा है. साथ ही इसका वैसे रोगी भी शिकार हो रहे है जो लंबे समय से ऑक्सीजन या वेंटिलेटर पर है या डायबिटीज से पीड़ित हैं. वहीं, डेंटिस्ट इस बारे में बताते हैं स्ट्रॉयड के सेवन से मुंह के जरिये ऐसे फंगस पनप रहे हैं. जिससे कुछ आसान ओरल टिप्स के जरिये बचा जा सकता है…
डॉक्टर बताते हैं कि यदि समय पर ब्लैक फंगस का इलाज नहीं हुआ तो यह घातक रूप ले सकता है. वे बताते हैं कि वैसे तो ब्लैक फंगस कब से वातावरण में मौजूद है. लेकिन, कोरोना के दौरान शरीर कमजोर होने से हमारी इम्युनिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस दौरान स्ट्रॉयड का प्रयोग केवल डायबिटीज ही नहीं बल्कि आम रोगियों में भी ब्लड शूगर लेवल के स्तर को भी बढ़ा देता है. जिससे फंगस इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
डॉक्टरों की मानें तो कोविड के दौरान स्ट्रॉयड या अन्य दवाईयां लेने से मुंह के माध्यम से ऐसे बैक्टिरीया या फंगस पनपने लगते है. जिससे नाक का बंद होना, चेहरे में सूजन, आंखों के नीचे भारीपन, मन में बेचैनी, सांस लेने में दिक्कत, बुखार व सिरदर्द में तेज दर्द समेत अन्य लक्षण दिखने लगते हैं.
-
मुंह की स्वच्छता बनाए रखें
-
दांतों के डॉक्टर की मानें तो दिन में दो-तीन बार ब्रश करें. टूथब्रश और टंग क्लीनर का इस्तेमाल जरूर करें
-
नियमित रूप से अपना मुंह धोते या साफ करते रहें
-
बेटाडाइन जैसे दवाईयों से ओरल गार्गल भी कर सकते हैं
-
हाल फिलहाल में कोविड से उबरे हैं तो संक्रमण के दौरान की ब्रश को प्रयोग में न लाएं
-
एंटीसेप्टिक माउथवॉश का इस्तेमाल करें
-
ओरल टिप्स के अलावा फंगस का इलाज एंटिफंगल दवाओं से हो रहा है. जो डॉक्टर के सलाह से ही लें.
-
ताजा फल खाएं
-
घर में रौशनी आने दें
-
गंदे सतह को छूने से बचें, संपर्क में आने पर हाथ-पैर जरूर धोएं
-
फ्रीज या डिब्बा बंद चीजों का सेवन कम करें
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.