Covid Sero Survey: 18 वर्ष से ऊपर के 67 प्रतिशत लोग आ चुके है कोरोना के संपर्क में, वैक्सीनेशन के बाद 80 प्रतिशत घटती है ICU में भर्ती करवाने की संभावना
Coronavirus Sero Survey, WHO, AIIMS, Seropositivity Rate, Coronavirus 3rd Wave Children: 18 वर्ष के ऊपर के करीब 67 प्रतिशत युवा कोविड-19 के संपर्क में आ चुके हैं. यह खुलासा नेशनल सीरोलॉजिकल के सर्वे में हुआ है. यह भी खुलासा हुआ है कि वैक्सीनेशन के बाद कोविड मरीज में 80 प्रतिशत घटती है ICU में भर्ती करवाने की संभावना. आपको बता दें कि सर्वे को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आयोजित करवाया था.
Coronavirus Sero Survey, WHO, AIIMS, Seropositivity Rate, Coronavirus 3rd Wave Children: 18 वर्ष के ऊपर के करीब 67 प्रतिशत युवा कोविड-19 के संपर्क में आ चुके हैं. यह खुलासा नेशनल सीरोलॉजिकल के सर्वे में हुआ है. यह भी खुलासा हुआ है कि वैक्सीनेशन के बाद कोविड मरीज में 80 प्रतिशत घटती है ICU में भर्ती करवाने की संभावना. आपको बता दें कि सर्वे को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आयोजित करवाया था.
उम्र के अनुसार सेरोपोसिटिविटी दर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में
आपको बता दें कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में सेरोपोसिटिविटी दर 67 प्रतिशत और 18 साल से कम के लोगों में 59 प्रतिशत पाया गया. वहीं, नीति आयोग के हेल्थ मेंबर, डॉ वि के पॉल की मानें तो शहरी क्षेत्रों में सेरोपोसिटिविटी रेट 18 से नीचे उम्र वालों में 78 फीसदी और 18 से ज्यादा आयु वालों में 79 फीसदी पायी गयी. जबकि, ग्रामिण क्षेत्रों में 18 से कम उम्र वालों में 56 फीसदी थी और 18 से ऊपर आयु वालों में 63 फीसदी थी. दोनों आयु वालों में संक्रमण का दर लगभग समान पाया गया.
बच्चों पर नहीं होगा कोरोना की तिसरी लहर का ज्यादा असर
डॉ पॉल ने इस बात के भी संकेत दिए है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बहुत गिने-चुने मामले ही बच्चों में अधिक गंभीर पाए जा सकते है. उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में बच्चों में संक्रमण काफी हल्के पाए गए थे.
Also Read: Eyesight During Lockdown: भारत में 27.5 करोड़ लोगों की आंखों की रोशनी हुई कमजोर, रिपोर्ट में दावा लॉकडाउन के दौरान 6 घंटे से अधिक स्क्रीन से चिपके रहे लोग
वैक्सीनेशन के बाद घटता है आईसीयू में भर्ती होने का खतरा
डॉ पॉल ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कोविड रोगियों की अस्पताल तक जाने की नौबत भी 75-80 प्रतिशत तक कम हो जाती है. जिससे ऑक्सीजन लगाने की संभावना भी घट कर 8 प्रतिशत हो जाती है और आईसीयू में भर्ती करवाने की नौबत भी घट कर 6 प्रतिशत हो जाती है. ऐसे में वैक्सीनेशन जरूरी है सरकार द्वारा अब तक 27 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जा चुका है.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.