Pomegranate Side Effects: शरीर में ताकत को बढ़ाने के लिए हर रोज कम से कम दो अनार जरूर खाना चाहिए. क्योंकि अनार के सेवन से शरीर में खून बढ़ता है. अनार में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, के और बी के अलावा आयरन, जिंक, ओमेगा-6 फैटी एसिड आदि पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं. हालांकि अनार का सेवन अधिक करने से भी शरीर में कई सारी दिक्कतें हो जाती हैं. इसलिए कहा जाता है कि अनार का सेवन ना कम करें ना ही ज्यादा. तो चलिए जानते हैं आखिर किन लोगों को अनार नहीं खाना चाहिए?
दस्त से परेशान लोग
जो लोग दस्त से परेशान हैं उन्हें अनार नहीं खाना चाहिए. दरअसल अनार में सबसे अधिक फाइबर पाया जाता है जिससे दस्त की समस्या और बढ़ जाएगी. इसलिए जिन लोगों को बार-बाद दस्त हो रहा है ऐसा व्यक्ति को अनार का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
Also Read: आज है विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस, जानिए इसका इतिहास और 2024 की थीम
स्किन से परेशान लोग ना खाएं
जिन लोगों को स्किन से परेशानी है ऐसे में उन्हें अनार का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनार खाने से ऐसे लोगों की स्किन पर और अधिक खुलली, रैशेज होने की संभावना होती है. इसलिए अनार खाने से थोड़ा बचें.
खांसी और सर्दी से परेशान लोग
जो लोग खांसी और सर्दी से परेशान हैं उन्हें अनार का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनार तासीर ठंडी होती है. जिसके कारण खांसी और सर्दी बढ़ने की संभावना भी हाई होती है. इसलिए कोशिश करें कि जब तक खांसी, सर्दी सही ना हो जाए तब तक अनार का सेवन ना ही करें.
कब्ज और गैस से परेशान लोग
अगर आप कब्ज और गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो अनार भूलकर भी ना खाएं. क्योंकि अनार की तासीर ठंड आपकी पाचन क्रिया को दिक्कत पहुंचा सकती है. जिसके कारण कब्ज और गैस की परेशानी और भी बढ़ सकती है.
लो बीपी से पेरशान लोग
जिन लोगों को लो बीपी यानी की ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें अनार का सेवन करने से बचना चाहिए. इसमें मौजूद अनार की तासीर ठंडी शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को और भी धीमी कर देती है. जिससे ब्लड प्रेशर लो होने की संभावना बनी रहती है.
Also Read: क्या अंडे की सफेदी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी है? यहां जानिए
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.