World Parkinson Day 2024: आज विश्व पार्किंसंस दिवस है. हर साल 11 अप्रैल को ही विश्व पार्किंसंस दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पार्किंसंस के प्रति जागरूक करना है. दरअसल यह एक मस्तिष्क विकार है. पार्किंसंस रोग से पीड़ित व्यक्ति को कंपकंपी, भूलने की बीमारी, थकान और आवाज बंद होने लगती है. हालांकि लोग इसे शुरुआत में हल्के में लेते हैं. लेकिन धीरे-धीरे यह एक गंभीर रोग के रूप में देखने लगता है.आइए जानते हैं विश्व पार्किंसन दिवस का इतिहास, उद्देश्य और थीम…
विश्व पार्किंसंस दिवस का इतिहास क्या है?
दरअसल विश्व पार्किंसस दिवस का इतिहास बहुत पुराना है. डॉ. जेम्स पार्किंसन का जन्म 11 अप्रैल 1755 को हुआ था. इन्होंने ही साल 1817 में न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार की खोज की. इसलिए जेम्स को सम्मान के लिए हर साल 1997 से 11 अप्रैल को विश्व पार्किंसंस दिवस मनाना शुरू किया गया.
पार्किंसंस दिवस का उद्देश्य
अब आप सोच रहे हैं कि आखिर पार्किंसंस दिवस का उद्देश्य क्या है तो आपको बता दें कि विश्व पार्किंसंस दिवस का उद्देश्य न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार पार्किंसंस के बारे में पूरी दुनिया को जागरूक करना है. इस दिन को पार्किंसंस से पीड़ित लोगों मदद करना और समाज में सभी तरह के संसाधन प्रदान करना है.
Also Read: पेट की गर्मी से हैं परेशान तो पीना शुरू कर दें अजवाइन का पानी, जानें कैसे करें सेवन?
विश्व पार्किंसंस दिवस की थीम
इस साल विश्व पार्किंसंस दिवस की थीम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि इस दिन को खास बनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, नाटक और फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read: डॉक्टर से जानिए हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर, लक्षण और बचाव
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.