Winter Care Tips: ठंड में भी हाथ बने रहेंगे चमकदार, बस महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल

Winter Care Tips: बार-बार हाथ धुलना, सही साबुन न इस्तेमाल करना और सही देखभाल न करने से हाथों की रंगत चली जाती है.

By Shashank Baranwal | December 16, 2024 8:36 PM

Winter Care Tips: सर्दियों के दिनों में शुष्क हवा चलने के कारण त्वचा की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है. जिसके कारण स्किन बेजान और रूखी होती जाती है. जिससे हाथ एकदम बेकार लगने लगते हैं. यह समस्या स्किन का खास ख्याल न रखने की वजह से होता है. इसके लिए कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी हाथों से रूखापन नहीं जाता है. इसकी प्रमुख वजह बार-बार हाथ धुलना, सही साबुन न इस्तेमाल करना और सही देखभाल न करने से होता है. ऐसे में हम कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाकर हाथों की रंगत निखार सकते हैं. यह स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है.

Also Read: Hair Care Tips: ठंड में मेहंदी लगाना हुआ आसान, नहीं होगी सर्दी-जुकाम, बस इन बातों का रखें ख्याल

सही मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

हाथों की रंगत को बरकरार रखने के लिए सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. हमें ऐसे लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें ग्लिसरीन और हयालूरोनिक एसिड मिला हो, क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. जिससे स्किन कोमल और मुलायम बनती है. इसके अलावा रात को सोते समय भी हाथों में क्रीम लगानी चाहिए.

सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल

जिस तरह चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम लगाते हैं उसी तरह घर से बाहर निकलते समय हाथों में भी लगाएं. इससे हाथों के स्किन की रंगत सही बनी रहती है.

Also Read: Health Tips: ठंड में ज्यादा न लें चाय की चुस्की, होंगी ये गंभीर बीमारियां

स्क्रब का इस्तेमाल करें

स्किन की रंगत निखारने के लिए व्यक्ति को सप्ताह में एक बार जरूर हाथों में स्क्रब करना चाहिए. इससे स्किन में नमी आ जाती है और डेड स्किन हट जाती है.

बार-बार हाथ धोने से बचें

हाथों की स्किन चमकदार बनी रहे इसके लिए बार-बार साबुन से हाथ नहीं धोना चाहिए. इससे स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में अगर-अगर हाथ धोना ही है तो मॉइस्चराइजिंग साबुन का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, हाथ धुलते समय हमें गर्म पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

Also Read: Health Tips: मॉर्निंग वॉक के बाद भी नहीं हो रहा वेट लॉस, जरूर कर रहे होंगे ये 5 गलतियां

दस्ताने पहनकर काम करें

कामकाजी महिलाओं को बर्तन धुलते समय, साफ-सफाई करते समय हाथों में  दस्ताने पहनने चाहिए, क्योंकि देर तक डिटर्जेंट और पानी में हाथ रहने से हाथों की स्किन पर बुरा असर पड़ता है. 

Also Read: White Hair: बालों की बनी रहेगी काली रंगत, अब नहीं होंगे सफेद, बस डाइट में शामिल करें ये चीजें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version