सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान

महिलाएं अपने स्किन, बाल और हेल्थ के लिए सर्दियों में भी कई चीजें लगाती हैं. इनमें कई ऐसी चीजें हैं जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. जानें वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें सर्दियों के दौरान एवॉयड करना चाहिए.

By Neha Singh | January 9, 2024 10:22 AM
undefined
सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 10
सर्दियों में हानिकारक

सर्दियों में कुछ चीजों का इस्तेमाल हानिकारक होता है और इससे सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. आइये जानते हैं ऐसी 5 गलतियां जो हम अक्सर कर लेते हैं और नुकसान भुगतते हैं.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 11
मेहंदी

अक्सर महिलाएं अपने बालों में साइन के लिए मेहंदी लगाती हैं. मेहंदी ठंडक देती हैं और अगर इसे ज्यादा देर तक लगा कर रखा गया तो इससे कई नुकसान हो सकते हैं.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 12
मेहंदी के साइड इफैक्टस

ठंड के मौसम में मेहंदी का इस्तेमाल सर्दी-जुकाम का कारण बन सकती है. इसके अलावा जिन लोगों को ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की दिक्कत है, उनके लिए भी यह ठीक नहीं है.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 13
गर्म पानी से नहाना

लगातार गर्म पानी से नहाना भी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इससे चेहरे और शरीर की त्वचा को काफी परेशानी होती है.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 14
हो सकती है परेशानी

इससे लेजीनेस की समस्या के साथ कई और समस्या भी होती है. इससे नाखून खराब होने के साथ हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 15
दही

महिलाएं अपने चेहरे पर दही लगाती हैं जिससे चेहरा साफ और ग्लोइंग होता है. सर्दियों में इसे ज्यादा समय तक लगाने से परेशानी हो सकती है. इसके साथ कई तरह की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 16
रेडनेस की समस्या

ठंड में त्वचा ज्यादातर रूखी होती है. त्वचा की नमी भी कम रहती है. ऐसे में दही लगाने से रूखी त्वचा और रूखी हो सकती है. इससे रैसेज और पिंपल्स ज्यादा बढ़ सकते हैं.

सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 17
अधिक ना पीएं चाय

सर्दियों में अधिक चाय पीने की आदत बहुत होती है. अगर आप भी अधिक चाय पीते हैं तो सावधान हो जाइए. इससे आपकी सेहत को बहुत नुकसान होता है. इससे आयरन की कमी होती है और कैफीन की मात्रा शरीर में बढ़ती है.

Also Read: सर्दियों में बॉडी को फिट रखता है तिल, महिलाएं जरूर करें डाइट में शामिल
सर्दियों में महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह करेगा नुकसान 18
ये होती है परेशानी

चाय ज्यादा पीने से अनिद्रा के साथ-साथ एसिडिटी और गैस की समस्या होती है. चाय अधिक पीने से शरीर में मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है.

Also Read: शहद के प्रयोग में बरतें एहतियात, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version