Beauty Tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत

Beauty Tips : सुंदर और निखरी त्वचा की चाहत के लिए ना जाने महिलाएं कितना कुछ करती हैं. कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी कभी - कभी वैसा रिजल्ट नहीं मिलता जैसा एड में दावा किया जाता है. ऐसे में घर में बनाएं उबटन के इस्तेमाल से आप अपना चेहरा चमका सकती हैं.

By Meenakshi Rai | August 3, 2023 1:53 PM
undefined
Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 7

Beauty Tips : किसी ने सलाह दी या कहीं कोई अच्छा एड दिखा, तो महिलाएं अपनी सुंदरता के लिए उस प्रोडक्ट को एक बार जरूर ट्राई करती हैं लेकिन इससे कई बार साइडइफेक्ट भी होता है. जबकि दादी- नानी के नुस्खों से बने उबटन से चेहरे की दमक बढ़ जाती है.

Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 8

घर पर बने उबटन आपकी त्वचा के लिए अद्भुत काम कर सकता है, कठोर रसायनों के उपयोग के बिना एक चमकदार रंग प्रदान कर सकता है. उबटन विभिन्न जड़ी-बूटियों, मसालों और प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण से बना एक प्राकृतिक स्क्रब है. जिससे चमकदार रंगत को बढ़ावा मिलता है.

Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 9
उबटन के क्या हैं फायदें
  • उबटन एक सौम्य एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है, यह चेहरे से डेड सेल्स को हटाता है जिससे आपकी त्वचा स्मूथ और फ्रेश लगती है.

  • उबटन में मौजूद कई प्राकृतिक तत्व एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा का रंग साफ कर सकते हैं और पिगमेंटेंशन को कम करने में मदद करते हैं

  • उबटन स्किन पोर से गंदगी, अतिरिक्त तेल और अन्य प्रदूषकों को हटाता है जिससे स्किन प्रॉब्लम्स कम होते हैं.

  • उबटन एक अच्छा मॉइस्चराइजिंग गुण रखता है. उबटन में दूध, दही या शहद जैसे तत्व स्किन को हाइड्रेट करते हैं

  • उबटन एंटी-एजिंग में मदद करता है. उबटन कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने और त्वचा की लोच में सुधार करने की क्षमता के कारण उम्र बढ़ने के संकेतों से निपटने में सहायता करता है.

  • उबटन में मौजूद हर्बल तत्व त्वचा को कसने में मदद कर सकते हैं

Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 10

घर पर बनाएं ये आसान उबटन

2 बड़े चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चुटकी केसर का धागा, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच शहद और गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बना लें .

चेहरे पर उबटन लगाने से पहले अपने चेहरे से सारी गंदगी को हटाने के लिए इसे साफ कर लें. आंखों के आसपास के क्षेत्र को छोड़कर चेहरे, गर्दन पर लगाएं. करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर जब यह सूख जाए तो हल्के गीले हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. इस उबटन को हल्के गर्म पानी से धो लें फिर ठंडे पानी से भी साफ कर ले. अपनी त्वचा को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखाएं और थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लगाएं.

Also Read: चेहरा ही नहीं पीठ को भी चाहिए स्पेशल केयर, खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजमाइए टिप्स
Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 11

आप आसानी से घर पर उबटन बना सकती हैं. घर में मौजूद नेचुअल प्रोडक्टस के साथ अपनी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा वक्त निकालकर आप अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं.

Beauty tips : ग्लोइंग फेस के लिए घर पर बनाएं उबटन, निखर उठेगी रंगत 12
Also Read: Hair Care : बरसात में डैंड्रफ ने किया परेशान, आजमाएं ये घरेलू उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version