Workout Tips : इन पांच चीजों को करें फॉलो, कभी नहीं होगी वर्कआउट मोटिवेशन की कमी.

Workout Tips : फिट रहने और वर्कआउट करने के लिए निरंतर मोटिवेशन की जरूरत होती है, नहीं तो यह बीच में ही छूट जाती है. इसके लिए आपको कुछ बेहतर आदतें डालने की जरूरत होती है.

By Shreya Ojha | August 1, 2024 8:03 PM

Workout Tips : फिट रहने और वर्कआउट करने के लिए निरंतर मोटिवेशन की जरूरत होती है, नहीं तो यह बीच में ही छूट जाती है. इसके लिए आपको कुछ बेहतर आदतें डालने की जरूरत होती है. आज इस लेख के द्वारा हम आपको बताने जा रहे हैं उन आदतों के बारे में जिनको अपने जीवन में उतारकर आप एक बहुत ही हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल मेंटेन कर सकते हैं. इसके साथ ही इन आदतों से आपको वर्कआउट मोटिवेशन की कभी कमी नहीं होगी.

Workout Tips : फिटनेस टिप्स जो करेंगी कमाल

Workout Tips : अलग-अलग प्रकार के व्यायाम

अगर आप डेली वर्कआउट करते हैं और रोज एक ही तरह का वर्कआउट करते हैं, तो एक समय के बाद आप उबने लगेंगे और आपका मोटिवेशन खत्म होने लगेगा. मान लीजिए आप अगर रोज वेट लिफ्टिंग करते हैं, तो वह बहुत एनर्जी ड्रेनिंग होता है जिससे आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है, तो हो सकता है आप धीमे-धीमे अपना मनोबल खो दें. लेकिन अगर आप व्यायाम में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, योग, आदि चीजों को करेंगे, तो यह आपकी फिटनेस का तो ध्यान रखेगा ही बल्कि वर्कआउट में आपकी दिलचस्पी भी बनी रहेगी और हर रोज एक अलग उत्साह एवं जोश के साथ आप एक्सरसाइज करने जाएंगे.

अधिक पानी का सेवन

पानी या फिर लिक्विड पदार्थों का अधिक सेवन करने से आपकी शरीर में ऊर्जा, बेहतर स्टैमिना, और ध्यान तीनों केंद्रित रहते हैं. अगर आप वेट लॉस की एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो ठंडा पानी पीने से आपकी कैलोरीज काफी ज्यादा बर्न होती है. लेकिन अधिक शक्कर वाला पेय पदार्थ अवॉइड करना चाहिए.

इंटरवल ट्रेंनिंग

इंटरवल ट्रेंनिंग का मतलब होता है कम समय अवधि में हाई इंटेंसिटी वर्कआउट. यह तरीका काफी अच्छा परिणाम देता है. एक निश्चित गति में वर्कआउट करने से भी परिणाम बेहतर होते हैं. खास करके इस तरह से वर्कआउट प्लान करने से आपकी ऊर्जा एकदम से काम नहीं होती, शरीर को आराम भी मिलता है, और इससे आप जल्दी थकते नहीं एवं बोर भी नहीं होते हैं.

काम को टालें नहीं

अगर आप एक किसी निश्चित समय और मुहूर्त का इंतजार करते रहेंगे तो आप कभी भी फिट नहीं हो पाएंगे. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का कोई एक मार्ग नहीं होता है, आपको मार्ग खुद बनाना पड़ता है. इसीलिए जितना हो सके व्यायाम को टालें नहीं और हर रोज बिना आलस किए व्यायाम करें. इसके बाद समय के साथ परिणाम देखने के बाद अपने आप ही इससे आपका मोटिवेशन भी बना रहेगा.

वर्कआउट ट्रेनर के ले मदद

अगर आपने वर्कआउट अभी शुरू किया है तो एक पार्टनर या फिर ट्रेनर की मदद जरूर लें. लोगों से बातें करते रहना और उनके साथ वर्कआउट करने से दिमाग एकाग्र रहता है और वर्कआउट लंबे समय तक भी चलता है. इसके अलावा ट्रेनर आपको सही दिशा में गाइड भी करता है और वह आपको आपके लक्ष्य को निर्धारित करने में भी मदद करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version