Loading election data...

World Arthritis Day 2022: विश्व गठिया दिवस आज, जानें इस दिन को मनाने का इतिहास और रोग से जुड़े मिथक

World Arthritis Day 2022: पिछले लगभग दो सालों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन कर उभरा है.लेकिन ऐसा नहीं है कि कोविड 19 ही केवल दुनिया भर में चिंता का विषय है अर्थराइटिस भी ऐसे शीर्ष बीमारियों में शामिल है. 12 अक्टूबर को गठिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 5:41 AM

World Arthritis Day 2022:  विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day) हर साल 12 अक्टूबर को गठिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, एक उत्तेजक स्थिति जो जोड़ों में दर्द और जकड़न का कारण बनती है जो बढ़ती उम्र के साथ खराब होती जाती है. इन बातों के संबंध में जागरूकता फैलाकर ही इसे फैलने से रोका जा सकता है. 1996 से शुरू हुए सिलसिले के तहत 12 अक्टूबर हर साल को अंतरराष्ट्रीय संगठनों के तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

जानें गठिया के बारे में

गठिया एक ऐसी बीमारी है जो आपके जोड़ों को प्रभावित करती है (ऐसे क्षेत्र जहां आपकी हड्डियां मिलती हैं और चलती हैं).गठिया में आमतौर पर आपके जोड़ों में सूजन या अध: पतन (टूटना) शामिल होता है. इस रोग में जोड़ों में गांठें बन जाती हैं और शूल चुभने जैसी पीड़ा होती है. नाड़ी की गति तेज हो जाती है, ज्वर होता है, वेगानुसार संधिशूल में भी परिवर्तन होता रहता है, लेकिन कुछ सावधानी बरत कर ऐसे असहनीय दर्द और गठिया जैसी बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं.

विश्व गठिया दिवस का महत्व

पिछले लगभग दो सालों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन कर उभरा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि कोविड 19 ही केवल दुनिया भर में चिंता का विषय है अर्थराइटिस भी ऐसे शीर्ष बीमारियों में शामिल है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में गठिया दिवस को दुनियाभर में मनाए जाने से लोग इसके प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं. इससे लोग गठिया के कारणों और इससे बचाव के लिए आवश्यक उपायों में बारे में शिक्षित होते हैं.

गठिया से जुड़े मिथक

गठिया को रोका नहीं जा सकता, यह एक आंशिक मिथक है. क्योंकि गठिया के हर मामले में, डॉक्टरों को कुछ जोखिम कारकों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि बढ़ती उम्र जो संशोधित नहीं है. हालांकि, इसे कम करने या समाप्त करने से गठिया की शुरुआत को रोकता है या इसकी प्रगति को धीमा कर देता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version