15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Bicycle Day 2023: विश्व साइकिल दिवस पर जानें साइकिलिंग करते वक्त कौन सी गलतियां ना करें

World Bicycle Day 2023: 3 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ये समझाना है कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कितना बेहतर है. आइए जानें साइकिल चलाते वक्त लोग कौन सी गलतियां करते हैं.

World Bicycle Day 2023: हर साल 3 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाने की घोषणा की है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ये समझाना है कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कितना बेहतर है.

बहुत कुछ सीखाया है साइकिल ने

साइकिल चलाना सीखना शायद हम सभी की बचपन की याद का पसंदीदा लम्हा है.साइकिल को बैलेंस करते हुए पैडल चलाना और कई बार गिर जाना, साइकिल ने शायद हमें ज़िदगी में काफी कुछ सिखाया है.अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए आगे बढ़ते रहना ज़रूरी है.

जानें साइकिलिंग करते वक्त कौन सी गलतियां ना करें

साइकिल चलाते वक्त होने वाली गलतियां अक्सर लोग साइकिल चलाते वक्त साइकिल के हैंडल को कसकर पकड़ते हैं, जिसके कारण उनके बैठने का पोश्चर गलत हो जाता है. जब रीढ़ की हड्डी के मुड़ने के कारण शरीर आगे की तरफ झुक जाता है तो लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

साइकिल चलाते वक्त कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सीट को बहुत नीचे सेट करके रखते हैं और उसके बाद साइकिल चलाते हैं. ऐसे में बता दें कि साइकिलिंग के दौरान नीचे सीट करने से घुटनों पर बुरा असर पड़ सकता है और गठिया की समस्या भी हो सकती है.

अक्सर लोग साइकिल से पहले भी स्ट्रैचिंग करते हैं. लेकिन बता दें कि ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव सेहत पर पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को वर्कआउट करने से पहले स्ट्रैचिंग करना चाहिए. साइकिल करने से पहले स्ट्रैचिंग नहीं करना चाहिए.

अक्सर लोग साइकिल चलाते वक्त बार-बार पानी पीते हैं. बता दें ऐसा करना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. साइकिल चलाते वक्त बार-बार पानी पीने से व्यक्ति को पेशाब आ सकता है, जिससे समस्या भी हो सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें