World Brain Tumor Day 2024: पहली बार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया गया था? जानिए महत्व और इस साल की थीम

World Brain Tumor Day 2024: हर वर्ष 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. चलिए जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, इसका थीम और महत्व...

By Shweta Pandey | June 7, 2024 6:03 PM
an image

World Brain Tumor Day 2024: विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कल यानी 8 जून को मनाया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों में कैंसर और ट्यूमर के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्रेन कैंसर भी उन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक हैं. ब्रेन के आसपास की कोशिकाएं अपना डीएनए बदलने लगती हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर का पहला लक्षण होता है. जिसके कारण ट्यूमर सिर में मौजूद पिट्यूटरी ग्लैंड के साथ ही नर्व्स में धीरे-धीरे फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है. दुनियाभर में ब्रेन ट्यूमर के मामलों को देखते हुए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. चलिए आज हम इस लेख में जानेंगे पहली बार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया गया था, इसका इतिहास, महत्व और थीम…

पहली बार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया गया था?

अगर आप सोच रहे हैं कि पहली बार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया गया था आपको बता दें साल विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पहली बार 8 जून 2000 को जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन की एक पहल के रूप में पहली बार मनाया गया था. तभी से लेकर आज तक हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है.

Also Read: रोजाना खाली पेट गुड़ खाने से होने वाले 6 लाभ

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का महत्व क्या है?

दरअसल विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरुक करना है. क्योंकि जानकारी के अभाव के कारण लोग ब्रेन ट्यूमर से जान गंवा देते हैं. ब्रेव ट्यूमर दिवस का सामान में खास महत्व है. हर साल 8 जून को ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरुक करने के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाया जाता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बीमारी को समझ सकें और समय रहते इलाज करा सकें.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम

इस साल अभी विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि पिछले साल 2023 में ब्रेन ट्यूमर की थीम What is Better Safe Than Tumour था.

Also Read: भीगी हुई अंजीर खाने के 5 सबसे बड़े लाभ

Exit mobile version