12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Coconut Day 2022: विश्व नारियल दिवस आज, खाली पेट इन्हें खाने से सेहत को मिलेंगे ये फायदे

World Coconut Day 2022, Benefits of Coconut: आज विश्व नारियल दिवस मनाया जा रहा है. विश्व नारियल दिवस को एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ मनाया था. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व स्तर पर नारियल की खेती के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके.

World Coconut Day 2022, Benefits of Coconut: हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारियल की खेती और उत्पादकता को बढ़ावा देना है. साल 2009 में पहली बार विश्व नारियल दिवस मनाया गया था. इस दिवस को एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ मनाया था. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व स्तर पर नारियल की खेती के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके.

नारियल में पाए जाने वाले गुणों की बात करें तो कच्चे नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे खनिज मौजूद होते हैं. तो चलिए जानते हैं कच्चे नारियल से होने वाले फायदे.

1. स्किन के लिए फायदेमंद (Coconut for Skin Benefits)

नारियल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो चेहरे के मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं खाली पेट नारियल खाने से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा हाइड्रेटेड रहती है. नारियल स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में भी मदद करता है. ड्राई स्किन के लिए खाली पेट नारियल खाना फायदेमंद हो सकता है.

2. वेट लॉस में असरदार (Coconut for Weight Loss)

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो खाली पेट नारियल खा सकते हैं. दरअसल, नारियल में फाइबर अधिक और फैट कम होता है. खाली पेट नारियल खाने से भूख जल्दी नहीं लगती है और वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा नारियल में ट्राइग्लिसराइड्स भी होता है, जो बॉडी फैट को बर्न करने में मदद करता है.

3. कब्ज से छुटकारा (Coconut for Constipation)

सुबह खाली पेट नारियल खाने से शरीर फाइबर को आसानी से अवशोषित कर लेता है. फाइबर अपच और कब्ज को दूर करने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है. नारियल में अधिक फाइबर होता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है और कब्ज से छुटकारा दिलाता है.

4. भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं

नारियल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. खाली पेट नारियल खाने से शरीर को नारियल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आसानी से मिल जाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. यह हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है.

5. मेमोरी

नारियल को मेमोरी (याददाश्त) बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है. नारियल की गिरी में बादाम, अखरोट और मिश्री मिलाकर हर रोज खाने से मेमोरी को बूस्ट किया जा सकता है.

6. उल्टी

कच्चे नारियल के सेवन से मतली औत उल्टी की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आपको मतली या उल्टी आ रही है, तो नारियल का टुकड़ा मुंह मे रखकर थोड़ी देर तक चबाने से उल्टी और मतली में राहत मिल सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें