Loading election data...

World Diabetes Day 2021: चाय पीकर करें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल, जानिए कैसे?

World Diabetes Day 2021, Diabetes control tea: डायबिटीज के मरीज अक्सर चाय से परहेज करते हैं. चाय पीने की लत हो तो बिना चीनी वाली या शुगर फ्री वाली चाय पीना मजबूरी होती है. ऐसे में ये खबर डायबिटीज के मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 4:50 PM

World Diabetes Day 2021, Diabetes control tea: डायबिटीज के मरीज अक्सर चाय से परहेज करते हैं. चाय पीने की लत हो तो बिना चीनी वाली या शुगर फ्री वाली चाय पीना मजबूरी होती है. ऐसे में ये खबर डायबिटीज के मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. दरअसल आज हम कुछ ऐसे हर्बल चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखेगा साथ ही आपको चाय की कमी भी नहीं होने देगा.

ब्लैक टी से करें डायबिटीज को कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए हर्बल चाय के लिस्ट में सबसे ऊपर है ब्लैक टी. बिना दूध वाली ब्लैक टी सेहत का ध्यान रखने वाले लोगों की फेवरेट होती है. इससे कई तरह के लाभ होते हैं साथ ही चाय की जरुरत भी पूरी हो जाती है. दरअसल जिस पौधे से काली चाय का उत्पादन होता है उसमें थेफ्लेविन्स और थेरुबिगिन्स जैसे कई जरूरी मेडिसनल गुण पाए जाते हैं जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण शामिल है. इससे सेहत और स्वाद की बात साथ हो जाती है.

दालचीनी की चाय है अद्भुत

दालचीनी की गिनती मसालों में की जाती है लेकिन ये एक ऐसी सामाग्री है जो कई बीमारियों में रामबाण होती है. साथ ही हल्की मीठी होने की वजह से स्वाद में भी काफी अच्छी मानी जाती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए ये एक वरदान इसलिए है क्योंकि इससे शुगर लेवल कंट्रोल होता है. इसकी चाय बनाकर पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और चाय की तलब भी नहीं होती.

गुड़हल के फुल की चाय

गुड़हल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. गुड़हल की चाय इंसुलिन हॉर्मोन को बैलेंस करता है साथ ही इससे शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है. इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी माने जाते हैं. साथ ही चाय की कमी भी नहीं होती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version