23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Hand Hygiene Day: ‘वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे’ 5 मई को, जानिए क्या है इसका इतिहास और थीम

World Hand Hygiene Day: हर साल 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का इतिहास, थीम और महत्व के बारे में...

World Hand Hygiene Day: जब हम थोड़े समझदार होते हैं तो स्कूल और घर में खाने से पहले हाथ धोना सिखाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी को हैड वॉश करना कितना जरूरी होता है. क्योंकि इससे हम कई बीमरियों से बच सकते हैं. हालांकि हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हाथ धोए बिना ही खाना खाना पसंद करते हैं. ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है. चलिए जानते हैं वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का इतिहास, थीम और महत्व और कब हाथ धोना चाहिए…

वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का इतिहास

अब आप सोच रहे होंगे कि पहली बार आखिर कब वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया गया था तो आपको बता दें इसकी शुरुआत पहली बार साल 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किया था. जिसका मुख्य उद्देश्य हाथ की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है.

वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे 2024 की थीम?

Hand Hygiene
Hand hygiene photo by: social media

बात करें वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे 2024 की थीम की तो आपको बता दें इस साल हाथों की स्वच्छता और बीमारियों के रोकथाम है. इस थीम के जरिए हाथों की स्वच्छता को बढ़ावा देना है और लोगों को बीमारियों की रोकथाम में इससे मदद मिल सकता है.

Also Read: मलेरिया बुखार को इन आयुर्वेदिक उपाय से करें दूर

वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का महत्व

Hand Hygiene
Hand hygiene-pic: social media

जीवन बचाएं- अपने हाथ साफ करें” इस दिवस में स्वास्थ्य सेवा में हाथ की स्वच्छता में सुधार के महत्व पर ध्यान दिया गया है. जिसमें WHO इन प्रयासों के लिए सहायता प्रदान करता है. अगर आप हाथ नहीं धोते हैं तो आज से धोना शुरू कर दें. ताकि हम आने वाले बीमारियों से बच सकें. क्योंकि हाथ ने धुलने से भी शरीर में कई तरह की बीमारियां होती हैं.

हाथ कब धोना चाहिए

हाथ धोते हुए-फोटोःसोशल मीडिया
हाथ धोते हुए-फोटोःसोशल मीडिया

आपको बताते चलें कि हाथ वॉशरूम इस्तेमाल करने के बाद धोना चाहिए. इसके अलावा जब आप खाना बनाने जा रहे हैं इससे पहले हाथ को पानी से धोकर भी बनाएं. यहीं नहीं जानवरों को छूने के बाद, खाना खाने से पहले, नाम साफ करने और छींकने, खांसने के बाद हाथ धोना चाहिए. घर की सफाई करने या कचरा छूने के बाद भी हाथ का धोना बेहद जरूरी होता है. अगर आप बाहर से आ रहे हैं तो भी अपने हाथों को जरूर धोएं..

Also Read:50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने की आशंका 86 परसेंट ज्यादा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें