Heart Attack: सीने में दर्द और जलन है तो हो जाएं सावधान, ये हैं हर्ट अटैक के लक्षण
जब दिल में कुछ समस्या होती है तो रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और इससे वह क्षतिग्रस्त होने लगता है. विश्व हृदय दिवस पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हर्ट अटैक के लक्षण, जिससे आप आने वाले खतरे के बारे में अंदाजा लग सकते हैं.
हृदय रोग बहुत ही घातक बीमारी है, जिसकी वजह से दुनियाभर में हजारों-लाखों लोग मारे जाते हैं.विशेषज्ञ कहते हैं 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, अधिक वजन वाले, डायबिटीज, उच्च कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीड़ित लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. आज कल के लाइफस्टाइल और खान पान के कारण भी हर्ट संबंधित बीमारियां कम उम्र में ही लोगों को होने लगी हैं.
हार्ट एक मस्कुलर पंप है जो मुट्ठी से थोड़ा बड़ा होता है. ये ही हमारे शरीर में संचार प्रणाली के माध्यम से ब्लड पंप करता है. ब्लड ही ह्दय (Heart) से ऑक्सीजन को शरीर की प्रत्येक कोशिका तक सही समय में ले जाने का काम करता है. आपका हार्ट ऑक्सीजन युक्त ब्लड को फेफड़ों से हृदय तक और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करता है.
जब दिल में कुछ समस्या होती है तो रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और इससे वह क्षतिग्रस्त होने लगता है. अगर लंबे समय तक यह रुकावट बनी रहती है तो यह धीरे-धीरे जानलेवा हो सकती है. ऐसे में रक्त प्रवाह को सही समय पर अगर बहाल ना किया जाए या तुरंत इसका उपचार ना किया जाए तो इससे जान जाने का जोखिम बन जाता है और हार्ट अटैक (Heart Attack ) से मरीज की मौत तक हो सकती है. विश्व हृदय दिवस पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हर्ट अटैक के लक्षण, जिससे आप आने वाले खतरे के बारे में अंदाजा लग सकते हैं.
पसीना- शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलना भी हार्ट अटैक का एक लक्षण हो सकता है. खासतौर से अगर आपको कम तापमान यानी ठंड में भी पसीना आ रहा है तो ये समस्या और गंभीर हो सकती है.
थकान महसूस होना- बगैर किसी मेहनत या काम के थकान हो रही है तो यह भी हार्ट अटैक का अलार्म हो सकता है। दरअसल सजब हार्ट की धमनियां कोलस्ट्रॉल के कारण बंद या संकुचित हो जाती है तब दिल को अधिक मेहनत करना पड़ता है. जिसके कारण जल्दी ही थकान महसूस होने लगती है. ऐसे में यदि रात में पूरी नींद लेने के बावजूद आलस या थकान का अनुभव हो रहा है तो यह भी हार्ट अटैक का अलार्म हो सकता है.
सीने में जलन- विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ लोगों में हार्ट अटैक के दौरान जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं. यहां तक कि लोगों को उल्टी भी हो सकती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण अधिक दिखने की संभावना रहती है.
सीने में दर्द- अगर आपके सीने में असहज दबाव, दर्द, सुन्नता, निचोड़न, परिपूर्णता या दर्द जैसा महसूस हो रहा है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. अगर यह बेचैनी आपकी बाहों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल रही है तो आप सचेत हो जाएं और जितनी जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचें. यह हार्ट अटैक आने के कुछ मिनट या घंटे पहले के लक्षण हैं.
लगातार खांसी- लगातार होने वाली खांसी को हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारियों से जोड़ना सही नहीं है. लेकिन अगर आप किसी हार्ट डिसीज से जूझ रहे हैं तो लगातार होने वाली खांसी पर ध्यान देने की जरूरत है. एक्सपर्ट कहते हैं कि खांसते वक्त अगर सफेद या गुलाबी रंग का बलगम निकल रहा है तो ये हार्ट फेलियर का का संकेत हो सकता है.
Posted By: Shaurya Punj
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.