world hepatitis day 2020, hepatitis liver disease, infection, damage, failure, awareness day : आज वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2020 (World Hepatitis Day 2020) है. हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक प्रकार की जानलेवा बीमारी है. यह लीवर (Liver) के खराब होना का कारण भी बन सकती है. आमतौर पर यह एक वायरल संक्रमण (Viral Infection) के कारण होती है. हेपेटाइटिस वायरस (Hepatitis Virus) से करीब लाखों लोग प्रति वर्ष संक्रमित होते हैं. वहीं, हजारों की इससे जान भी चली जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं क्या है हेपेटाइटिस बी (what is hepatitis b), क्या है इसके लक्षण (hepatitis b symptoms), कारण (hepatitis b causes) और कारक (hepatitis b types).
हेपेटाइटिस बी एक प्रकार का लीवर संक्रमण रोग है. जो हेपेटाइटिस बी के वायरस (HBV) से फैलता है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, लगभग 4.4 मिलियन अमेरिकी वर्तमान में क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी के शिकार हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये नहीं मालूम की उन्हें हेपेटाइटिस है.
– असुरक्षित संबंध बनाने से,
– ब्लड के जरिए,
– दूसरों की उपयोग की गई इंजेक्शन के उपयोग से,
– ज्यादा शराब पीने से
– कई बार यह वायरस पानी के जरिये भी शरीर में फैलता हैं,
– साथ ही साथ ताजे फल और सब्जियां भी इसके संक्रमण का कारण बन सकती हैं.
यह मुख्य रूप से पांच तरह का होता है
– हेपेटाइटिस ए,
– हेपेटाइटिस बी,
– हेपेटाइटिस सी,
– हेपेटाइटिस डी और
– हेपेटाइटिस ई
– लीवर में जलन होना
– लीवर में संक्रमण (Infection) का कारण बन सकता है यह इसका वायरस
– यही नहीं यह लीवर फाइब्रोसिस या लीवर कैंसर (Liver Cancer) का कारण भी बन सकता है
– इससे लीवर में सूजन भी संभव है.
– जोड़ों में दर्द होना,
– लीवर में दर्द होना
– बुखार होना,
– कुछ भी खाने का मन नहीं करना,
– उल्टी आना,
– आंखों और त्वचा का पीला हो जाना
लीवर हमारे पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में स्थित होता है. यह हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण कार्य करता है, जैसे –
– पित्त के उत्पादन के लिए जरूरी, जो पाचन के लिए आवश्यक है
– हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को छानने में मदद करता, जो मल-मूत्र के जरिए बाहर निकलता है.
– बिलीरुबिन का उत्सर्जन (टूटी-फूटी लाल रक्त कोशिकाओं का एक उत्पाद), कोलेस्ट्रॉल और हार्मोन के लिए भी बेहद जरूरी है
– यह शरीर से कार्बोहाइड्रेट, फैट और प्रोटीन का तोड़ने का कार्य करता है
– एंजाइमों की सक्रियता को बढ़ाता है, जो शरीर को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए एक प्रकार का आवश्यक प्रोटीन है
– ग्लाइकोजन (चीनी का एक रूप), मिनरल्स और विटामिन (ए, डी, ई और के) को स्टोर करने में मददगार है
– रक्त प्रोटीन को इकट्ठा करने और
– क्लॉटिंग कारकों के लिए भी उपयोगी है.
Posted By : Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.