World Menstrual Hygiene Day 2022:आज है वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे, जानें थीम, इतिहास और इस दिन का महत्व

World Menstrual Hygiene Day 2022: मासिक धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करने, लड़कियों को सुरक्षित और स्वच्छता प्रदान करने और वर्जनाओं, अंधविश्वास के घेरे से बाहर निकालने के लिए 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 12:04 PM

World Menstrual Hygiene Day 2022: 28 मई को हर साल पूरे विश्व में वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे की वजह साफ है. दुनिया के कई हिस्सों में अभी भी मासिक धर्म को लेकर कई तरह के भ्रम और अंधविश्वास हैं. जबकि यह एक नैचुरल प्रक्रिया है जो हर लड़की के साथ होती है, लेकिन आज भी कई लड़कियों के पास महीने के इस समय के दौरान सैनिटरी पैड, साफ शौचालय तक नहीं होते है. यह कारण न केवल यूरिन इंफेक्शन का कारण बनते हैं बल्कि समय पर इलाज न करने पर बांझपन का कारण तक बन सकते हैं.

World Menstrual Hygiene Day 2022: 28 मई महिलाओं के मासिक धर्म चक्र का प्रतीक है

मासिक धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करने, लड़कियों को सुरक्षित और स्वच्छता प्रदान करने और वर्जनाओं, अंधविश्वास के घेरे से बाहर निकालने के लिए 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. यूएनएफपीए के अनुसार, 28 मई महिलाओं के मासिक धर्म चक्र का प्रतीक है.

World Menstrual Hygiene Day 2022: 28 मई को सेलिब्रेट करने का यह है कारण

World Menstrual Hygiene Day 2022: जैसे फर्टिलिटी सायकल 28 दिनों तक चलता है इस वजह से इस दिन के लिए तारीख 28 चुनी गई. उसी तरह, पीरियड्स औसत पांच दिनों तक चलता है, इस पांच दिन के कारण साल के पांचवें महीने मई को चुना गया. इसलिए, एक पूरे अर्थ के साथ 28 मई के दिन को महिला शरीर में होने वाले परिवर्तन को चिह्नित करने के लिए चुना गया.

Also Read: World Menstrual Hygiene Day 2022: पीरियड्स के दौरान रखें अपना ध्यान, न करें ये गलतियां
World Menstrual Hygiene Day 2022: थीम

इस वर्ष, विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की थीम ‘2030 तक मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य फैक्ट बनाना’ ( ‘making menstruation a normal fact of life by 2030’) है. यह थीम केवल दिवस मनाने के लिए नहीं है, बल्कि एक लक्ष्य है जिसे 2030 तक हासिल करना है. लक्ष्य एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां कोई भी लड़की इन दिनों में सुरक्षित रहे और उसकी पहुंच मासिक धर्म प्रोडक्ट तक हो.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version