Yoga Poses For Migraine: दवा लेने के बाद भी नहीं सही हो रहा माइग्रेन का दर्द तो करें ये 4 योगासन
Yoga Poses For Migraine: माइग्रेन का दर्द इतना भयानक होता है कि लोग बेचैन हो जाते हैं. सिर पर मालिश और दवा खाने के बावजूद भी यह दर्द कम नहीं होता है. आइए जानते हैं माइग्रेन में कौन सा योग करना चाहिए?
Yoga Poses For Migraine: आज के दौर में अधिकतर लोग माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे हैं. यह दर्द इतना भयानक होता है कि लोग बेचैन हो जाते हैं. सिर पर मालिश और दवा खाने के बावजूद भी माइग्रेन का दर्द कम नहीं होता है. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें इस दौरान उल्टी हो जाती है. यह दर्द कभी भी सताने लगता है. अगर आप भी अक्सर माइग्रेन के दर्द से पीड़ित हो जाते हैं तो आइए जानते हैं माइग्रेन में कौन सा योग करना चाहिए?
माइग्रेन में बालासन योग के फायदेअगर कोई व्यक्ति माइग्रेन की समस्या से जूझ रहा है तो उसे प्रति दिन बालासन योग करना चाहिए. ऐसा करने से माइग्रेन का दर्द गायब हो जाता है.
माइग्रेन के दर्द से अगर कोई व्यक्ति जूझ रहा है तो उसे आकाश मुद्रा जरूर करना चाहिए. इस मुद्रा के अभ्यास से माइग्रेन की समस्या से निजात मिलती है.
ब्रिज पोज योगासन के फायदेअगर कोई माइग्रेन की समस्या से जूझ रहा है तो उसे ब्रिज पोज योगासन शुरू कर देना चाहिए. इससे आपके शरीर को आराम मिलेगा और माइग्रेन के दर्द से निजात भी मिलेगा.
Also Read: पेट की प्रॉब्लम्स के लिए रामबाण है अदरक का जूस , हर सुबह पीएंगे तो पाएंगे जादुई असर शवासन योग के फायदेमाइग्रेन के दर्द से अगर आप परेशान हैं तो उसे रोजाना शवासन योग करना शुरू कर दें. शवासन करने पर माइग्रेन के दर्द से छुटकारा मिलता है.
Also Read: Healthy Drinks For Anaemia: शरीर में है खून की कमी तो आज से ही सेवन करना शुरू कर दें ये 4 जूस महाशीर्ष मुद्रा से करें माइग्रेन को दूरदवा लेने के बावजूद भी अगर आपका माइग्रेन सही नहीं हो रहा है तो तुंरत महाशीर्ष मुद्रा करना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपकी माइग्रेन की समस्या जल्द ठीक हो जाएगी.
Also Read: Winter Travel Tips For Kids: सर्दियों में कर रहे हैं बच्चों संग ट्रैवल का प्लान तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलोDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.