16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zika Virus: अगर दिखाई दे रहे हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, जीका वायरस का हो सकता है खतरा

Zika Virus: जीका वायरस मच्छरों द्वारा पैदा किया जाने वाला एक रोग है. यह रोग एडीज मच्छरों की वजह से फैलता है. एडीज मच्छर चिकनगुनिया, डेंगू और येलो फीवर जैसी बीमारियों को भी फैलाता है.

Zika Virus: डेंगू के साथ ही अब जीका वायरस का खतरा भी महाराष्ट्र के पुणे शहर में फैलता हुआ दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीका वायरस की वजह से अबतक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स की अगर माने तो इसके कोई लक्षण नहीं है और यह भी डेंगू फीवर जैसा ही हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जीका वायरस एडीज मच्छरों द्वारा जेनरेट किया जाने वाला एक रोग है. जो एडीज मच्छर होते हैं वे चिकनगुनिया, डेंगू और येलो फीवर जैसी बीमारियों को भी फैलाते हैं. इन मच्छरों की खास बात यह है कि ये दिन के समय ही आपको काटते हैं.

जीका वायरस में दिखाई देते हैं ये लक्षण

जीका वायरस के दौरान आपको कुछ कॉमन लक्षण दिखाई देते हैं. इनमें से हल्का बुखार, सिरदर्द, मसल्स में दर्द, चकत्ते और पलक के नीचे सूजन सबसे आम लक्षण हैं. जानकारों की माने तो 80 प्रतिशत मरीजों में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है. वहीं, दूसरी ओर कुछ मरीजों में डेंगू फीवर जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इन लक्षणों में फीवर, लाल आंखें, सिरदर्द, एलर्जी और जोड़ों में दर्द शामिल है.

Health Tips: क्या ग्रीन टी पीना हेल्थ के लिए अच्छा है? जानिए इससे जुड़े कुछ मिथ

Health Tips: मानसून के दौरान बीमारियों और इन्फेक्शन से रहना चाहते हैं दूर? अपनाएं ये आसान तरीके

Mental Health Tips: अपने डेली रूटीन से इन 5 आदतों को करें बाहर, लाइफ हो जाएगी बेहतर

जीका वायरस से कैसे बचें

बता दें एडीज मच्छरों से बचाव काफी जरुरी है. क्योंकि अभी तक इसका कोई टीका नहीं आया है. डॉक्टर्स की अगर माने तो मच्छरों से बचाव के लिए आपको अपने शरीर के अधिकांश हिस्सों को ढक कर रखना चाहिए. केवल यहीं नहीं, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने और जहां पर ये मच्छर पनपते हैं वहां पर पानी जमा होता है उसे साफ़ रखने की जरुरत है.

Health Tips: अगर महसूस करते है सुस्ती और थकान, तो स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाए ये तरीके

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें