Himachal Election: ADR की रिपोर्ट में खुलासा, हिमाचल में 23% प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

Himachal Election 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.

By Samir Kumar | November 4, 2022 6:49 PM
an image

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी गतिविधियां बढ़ा कर दी है. इन सबके बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट में सियासी दलों की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.

50 प्रत्याशियों पर दर्ज है गंभीर मामले

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार भी कई ऐसे प्रत्याशी चुनावी रण में हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ प्रत्याशियों पर गंभीर मामले भी दर्ज किए जाने बात सामने आ रही है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 50 प्रत्याशियों पर हत्या, हत्या के प्रयास, महिलाओं से गलत व्यवहार एवं अत्याचार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आईपीसी की गंभीर धाराओं में 9 फीसदी प्रत्याशियों पर मामले दर्ज थे. वहीं, 2022 में 12 फीसदी पर मामले चल रहे हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में सामने आई ये जानकारी

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 23 फीसदी आपराधिक छवि के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, इससे पूर्व 2017 के विधानसभा चुनाव में 18 फीसदी आपराधिक छवि के प्रत्याशी मैदान में थे. साफ है कि 2017 की तुलना में आपराधिक छवि के प्रत्याशियों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल प्रदेश में कुल 412 प्रत्याशियों में से 94 पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं. जबकि, 2017 में 338 प्रत्याशियों में से 61 पर मामले दर्ज थे.

इन प्रत्याशियों पर महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले दर्ज

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, चंबा से भारतीय वीर दल के प्रत्याशी उत्तम सिंह, चिंतपूर्णी से कांग्रेस प्रत्याशी सुरदर्शन सिंह बबलू, हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार दर्जी, घुमारवी से निर्दलीय प्रत्याशी मनोहर लाल और कुल्लू से निर्दलीय प्रत्याशी लोट राम ठाकुर पर महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले अदालतों में विचाराधीन हैं.

CPI (M) के प्रत्याशी पर हत्या के प्रयास सहित कुल 9 मामले दर्ज

2017 के हिमाचल चुनाव में आईपीसी की गंभीर धाराओं में 9 फीसदी प्रत्याशियों पर केस दर्ज थे. जबकि, 2022 में 12 फीसदी पर गंभीर धाराओं के तहत मामले चल रहे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दून से कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार और जोगेंद्रनगर से निर्दलीय कुलभूषण ठाकुर पर हत्या के एक-एक मुकद्दमे विचाराधीन हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, आनी से CPI (M) के प्रत्याशी देवकी नंद पर हत्या के प्रयास सहित कुल 9 मामले हैं. वहीं, जोगेंद्रनगर से निर्दलीय प्रत्याशी कुलभूषण ठाकुर पर हत्या के प्रयास का एक मुकद्दमा दर्ज है. जबकि, नालागढ़ से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी जगदीश चंद पर हत्या के प्रयास सहित कुल दो मामले दर्ज हैं.

Also Read: Gujarat, HP Chunav 2022: वोटिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं होगी परेशानी

Exit mobile version