Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिले के नादौन में एक चुनावी जनसभा में पुहंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो परिवारवाद से ग्रसित है. दूसरी ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है, जिसका लक्ष्य भारत को दुनिया में नंबर वन और हिमाचल को देश में प्रथम बनाना है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के कान बहरे हो गए थे, उन्हें सुनाई नहीं पड़ता था. जब आपने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, पीएम मोदी ने 2015 में वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने साथ ही कहा कि सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. लेकिन, तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी राम मंदिर बनाना नहीं चाहती थी. वो कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल बाबा, तिथि चली भी गई और 2024 में अयोध्या चले जाना, गगनचुंबी राम मंदिर वहां दिखाई पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 7 लाख परिवारों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है. वहीं, 9 लाख से अधिक किसानों को सालाना 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजने का काम किया. इसके अलावा, 8 लाख 76 हजार परिवारों को घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में आयुष्मान भारत के तहत 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 60 साल तक सरकार चलाने के बाद भी, चार-चार पीढ़ी तक सरकार चलाने के बाद भी माताओं-बहनों को शौचालय नहीं दे पाए थे. आज हिमाचल के हर घर में मोदी जी और जयराम ठाकुर जी ने शौचालय बनवाने का काम किया है.
वहीं, हमीरपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए, विकास की गति को तेज करने के लिए, नौजवानों के लिए, रोजगार के लिए, माताओं और बहनों के सम्मान और स्वावलंबन के लिए डबल इंजन की सरकार फिर से बननी चाहिए.