Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांगड़ा के नगरोटा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
नगरोटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मैं यहां आ रहा था, तो मैंने कांग्रेस प्रत्याशी की रैली देखी. रैली स्थल से कुछ 10 गारंटियों का उल्लेख किया गया. अमित शाह ने कहा कि गारंटी उन्हीं लोगों की मानी जाती है, जिनका कोई न कोई रिकॉर्ड होता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा? अमित शाह ने कहा कि दस साल तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी. इस दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और आज वे हिमाचल के निर्दोष लोगों को गारंटी दे रहे हैं. यहां आपकी गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करेगा.
अमित शाह ने कहा कि पूरा देश हिमाचल को देवी-देवताओं की भूमि देवभूमि के नाम से जानता है. लेकिन, मैं हमेशा कहता हूं कि ये हिमाचल सिर्फ देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है. यहां की वीर माताओं ने सबसे ज्यादा बेटे भेजकर मां भारती को सुरक्षित रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास यहां एक ही मुद्दा है, यहां रिवाज है एक बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस आती है. अरे कांग्रेस वालों, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और असम जाकर देखो, रिवाज बदल गया है. अब एक बार भाजपा आती है, तो बार-बार बीजेपी आती है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में सेना के रिटायर्ड हुए जवान 40 साल से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ‘वन रैंक वन पेंशन’ नहीं दे रही थी. जब आपने 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो मोदी जी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर सेना के जवानों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि 5 साल में हिमाचल के घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम नरेन्द्र मोदी और जयराम जी ने किया. हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया. आयुष्मान भारत योजना और हिमकेयर के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज बीजेपी ने दिया. हिमाचल के 30 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का काम बीजेपी ने किया. 1500 करोड़ के खर्च से बिलासपुर में एम्स बनाया. चंबा, हमीरपुर और नाहन में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया. करीब 48 अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्लांट लगाया. बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया. राहुल बाबा, आपने चार-चार पीढ़ी तक शासन किया, लेकिन महिलाओं को शौचालय नहीं दे पाए थे. हमने हर घर में महिलाओं को शौचालय देकर उनका सम्मान करने का काम किया. हर घर में बिलजी पहुंचाकर उनके घर में रोशनी पहुंचाने का काम किया.