Loading election data...

Himachal Election 2022: कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा, बोले- आजादी के 75 साल हो गए, कौन करता था हमारी परवाह

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

By Samir Kumar | November 2, 2022 1:01 PM
an image

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, हमारी परवाह कौन करता था? कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री यहां गर्मी के मौसम में राजनीतिक पर्यटन के लिए आते थे. राज्य की चिंता कभी नहीं करते थे और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके साथ खड़े हैं.

पीएम मोदी के कार्यों का किया जिक्र

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि बीजेपी के शासन में आज कितना अंतर आ गया है. हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है. 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है. जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम 1 रुपया भेजते हैं, तो 85 पैसा न जाने किस हाथ में फंस जाता है. तो दूसरी ओर, शिमला में आकर 31 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच जाते हैं. देश में ये बदलाव हुआ है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि सोनिया गांधी जी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बना. जब केंद्र में मोदी जी की सरकार आई, तो 3 साल के अंदर 10 किमी की टनल बनाकर विकास की नई कहानी लिख दी. जेपी नड्डा ने कहा कि जब JNU में नारे लगे ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं.” तब राहुल गांधी जी इन्हीं नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए. आज ये भारत जोड़ने चले हैं.

Also Read: Himachal Election 2022: करसोग में बोले अमित शाह, कांग्रेस में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या?

Exit mobile version