13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला में CM आवास के पास ऐतिहासिक इमारत में लगी आग, महात्मा गांधी से जुड़ा है ‘फिरग्रोव’ का इतिहास

Himachal Pradesh: तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि राहत की बात यही है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से महज 150 मीटर दूर एक पुरानी खाली इमारत में आज यानी रविवार को आग लग गई. काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह फायर ब्रिगेड ने काबू पाया. तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि राहत की बात यही है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. आस पास के इमारतों में भी आग का असर नहीं हुआ है.

प्राचीन इमारत में लगी थी आग: अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी जिसके बाद माल रोड, छोटा शिमला और बॉइलियुगंज अग्निशमन केंद्रों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. बता दें, ‘फिरग्रोव’ नामक यह इमारत शिमला में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘ओकओवर’ से करीब 200 मीटर दूर स्थित है. अधिकारियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली और इसने कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

नुकसान का आकलन किया जा रहा: आग से इमारत को कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें, चीड़ के पेड़ों से घिरे ‘फिरग्रोव’ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी शहर के अपने एक दौरे के दौरान इसी मकान में ठहरे थे. उस समय यह मकान लाला मोहनलाल का था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें