हिमाचल चुनाव रिजल्ट 2022 ने बढ़ाई पार्टियों की धड़कन, क्या रिजाॅर्ट पॉलिटिक्स की आ सकती है नौबत ?
हिमाचल चुनाव: निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है. हालांकि इस कड़ी मशक्कत वाले मुकाबले के बीच भारतीय जनता पार्टी हार मानने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शिमला भेजे गए है.
Himachal Chunav Result: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आने वाले है. वोटों की गिनती जारी है. और इसी के साथ तमाम उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. हालांकि, निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है. हालांकि इस कड़ी मशक्कत वाले मुकाबले के बीच भारतीय जनता पार्टी हार मानने को तैयार नहीं है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शिमला भेजे गए है.
निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में है बीजेपी !
अब ऐसे में नेताओं के दल-बदल सहित कई आशंका उठ रही है. कहा जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर सकती है. ऐसे में अगर मामला एक या दो सीटों पर आकर अटक जता है तो बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवारों की सहायता ले सकती है. बता दें कि बढ़त हासिल किए तीन निर्दलीय उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार बीजेपी के बागी नेता है. ऐसे में उम्मीदन सरकार बनाने के लिए इन उम्मीदवारों से संपर्क किया जा सकता है. सूत्रों का यह भी मानना है कि कई कांग्रेस नेता भी बीजेपी के संपर्क में है. हालांकि, यह केवल अफवाह है या इस बात में सत्यता है यह आने वाला समय ही बता पाएगा.