15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: चुनावी मैदान में नहीं उतरकर भी भाजपा को जीत दिलाएंगे हर्ष महाजन ?

Himachal Pradesh 2022 : हर्ष महाजन की बात करें तो उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. चंबा की सक्रिय राजनीति से 15 वर्षो से दूर रहे इस नेता के चुनाव पूर्व भाजपा में आ जाने से राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है.

Himachal Pradesh 2022 : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है. इसके बाद से प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. वर्तमान में सूबे में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा की सरकार है. यहां हर बार जनता सत्ता परिवर्तन करती है. इसलिए कांग्रेस को यकीन है कि इस बार प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. इस बीच सूबे के बड़े चेहरे हर्ष महाजन पर सबकी नजर टिकी हुई है. हालांकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके ऐलान के बाद भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में भी उनका नाम नहीं नजर आया. आइए आपको बताते हैं कि हर्ष महाजन हैं कौन और उनकी चर्चा चुनाव में क्यों की जा रही है.

कांग्रेस छोड़कर आये हैं भाजपा में

हर्ष महाजन की बात करें तो उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. चंबा की सक्रिय राजनीति से 15 वर्षो से दूर रहे इस नेता के चुनाव पूर्व भाजपा में आ जाने से राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है. हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने से चंबा सदर में चुनावी समीकरण भी पूरी तरह से बदले नजर आ रहे हैं.

जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं हर्ष महाजन

चंबा हलके से चुनावी समर में जीत की हैट्रिक लगाने का रिकार्ड दो लोगों के नाम दर्ज है. पहला भाजपा के स्व. किशोरी लाल वैद्य जबकि दूसरा कांग्रेस के हर्ष महाजन के नाम, जो अब भाजपा में आ चुके हैं. चुनावों में जीत के सबसे बड़े अंतर का रिकार्ड भी हर्ष महाजन अपने नाम कर चुके हैं. हर्ष महाजन ने 1993 के चुनावों में भाजपा के किशोरी लाल को 13585 वोट से पराजित किया. 1998 की बात करें तो इस चुनाव में हर्ष महाजन ने भाजपा के केके गुप्ता को 14411 जबकि 2003 में भाजपा के बीके चौहान को 19642 के रिकार्ड मतों से हराकर जीत की हैट्रिक बनायी जो आज भी रिकॉर्ड है.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस की परेशानी बढ़ाएंगे सुभाष मंगलेट, पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
एक नजर में अन्य चुनाव

-2007 में हर्ष महाजन के चुनाव न लड़ने का फैसले लिया जिसके बाद भाजपा के बीके चौहान ने कांग्रेस के पवन नैयर को 18048 मतों से हराया.

-साल 2012 के चुनावों में भाजपा के बीके चौहान ने दोबारा कांग्रेस के पवन नैयर को पराजित किया.

-साल 2017 में चंबा सदर से भाजपा के लगातार दो बार विधायक रहे बीके चौहान की टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पवन नैय्यर ने कांग्रेस के नीरज नैयर को हराया.

हर्ष महाजन का करियर

-हर्ष महाजन 1986 से 1996 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे.

-हर्ष महाजन ने पहला चुनाव 1993 में चंबा सदर से लड़ा.

-हर्ष महाजन 1993 से 2007 तक तीन बार विधायक चुने गये.

-हर्ष महाजन 1993 में मुख्य संसदीय सचिव रहे.

-हर्ष महाजन 1998 में प्रदेश कांग्रेस का चीफ व्हीप चुने गये.

-हर्ष महाजन 2003 में महाजन कैबिनेट मंत्री बने थे.

-हर्ष महाजन 2012 में राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें