Himachal Pradesh Chunav 2022: मिशन हिमाचल में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, दिवाली के बाद शुरू होगा स्टार प्रचार

Himachal Pradesh Chunav 2022: मिशन हिमाचल में जुटी बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से दिवाली के बाद स्‍टार प्रचार अभियान तेज होगा.

By Samir Kumar | October 24, 2022 1:25 PM
an image

Himachal Pradesh Chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सर‍गर्मियां तेज हो गई हैं. मिशन हिमाचल में जुटी बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से दिवाली के बाद स्‍टार प्रचार अभियान तेज होगा. बताया जा रहा है कि हिमाचल में अब नामांकन के बाद से राजनीति पूरी तरह से गर्माएगी.

बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज स्टार प्रचारकों की सूची

दिवाली के बाद हिमाचल प्रदेश में जिन स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम होने की संभावना जताई जा रही है. उनमें बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप में शामिल है. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा अपने दौरे के दौरान पहले कुल्लू में रोड शो कर सकती हैं. इसके बाद, वह मंडी में रैली करेंगी. कांग्रेस ने प्रियंका की रैली को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है और उसपर काम करना शुरू कर दिया है. प्रियंका वाड्रा के साथ ही हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.

बीजेपी पर कांग्रेस आक्रामक

इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी के खिलाफ बेहद आक्रामक रुख अपनाए जाने की खबर सामने आ रही है. कांग्रेस का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. बताते चले कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस को केवल 21 सीटें ही मिली थीं. 2017 के चुनाव में बीजेपी को 48.8 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के पक्ष में 41.7 फीसदी मतदान हुआ था. वर्ष 2012 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 सीटें जीतकर चुनाव जीता था. जबकि, बीजेपी को केवल 26 सीटें मिली थीं.

क्या कांग्रेस को मिलेगा फायदा?

2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विरोधी लहर का लाभ लेकर और महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाकर सत्ता में वापसी करने की कोशिश में जुटी है. वहीं, बीजेपी ह‍िमाचल प्रदेश में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इधर, अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का दावा है क‍ि पंजाब में जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख से तीन लाख लोग उनकी पार्टी की सदस्‍यती ले चुके हैं. जबकि, सदस्‍यता की लगभग इतनी ही कॉपियां फील्‍ड में हैं. यहां बताते चलें कि ह‍िमाचल में पिछले चार दशक में कोई भी पार्टी लगातार दोबारा सत्‍ता में नहीं आई है. प्रदेश में हर पांच साल में सरकार बदलती रही है.

AAP ब‍िगाड़ेगी कांग्रेस का काम?

पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजर अब हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात पर है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सत्ता से दूर है और वर्तमान में हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में बीजेपी की सरकार है. इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद से लड़ाई और दिलचस्‍प बनी हुई है. इसके अलावा, दर्जन भर से ज्यादा छोटे दल भी अपना दावा ठोंक रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है हिमाचल और गुजरात दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है.

पीएम मोदी के करिश्मे के भरोसे बीजेपी

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. हालांकि, मौजूदा सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धि कार्ड को चमकाने की बजाए पीएम मोदी के करिश्मे की चर्चा ज्यादा जोर-शोर से कर रही है. यह आरोप कांग्रेस की ओर से भी लगाया जा रहा है. बताते चलें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से भी यह बात साबित हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के अत्याधुनिक और इनोवेटिव आइडिया से भरपूर चुनाव अभियान के सामने कोई दूसरी अन्य सियासी पार्टियां टिक नहीं पाती है. हालांकि, बीजेपी के नक्शे कदम चलकर आम आदमी पार्टी उसे टक्कर देती दिख रही है. 2014 के आम चुनाव में पीएम उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी का चुनाव अभियान अभूतपूर्व था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने अपने धुंआधार प्रचार अभियान से तमाम पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

हिमाचल में प्रियंका की 8 रैलियां और रोड शो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी 8 रैलियों को संबोधित करेंगी. प्रियंका हिमाचल में 31 अक्तूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वह रोड शो और जनसभाएं भी करेंगी. 31 अक्तूबर को प्रियंका गांधी मंडी और कुल्लू जिला का दौरा कर सकतीं हैं. वहीं, 3 नवंबर, 2022 को हिमाचल के कांगड़ा और चंबा में वह चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 7 नवंबर को प्रियंका गांधी हमीरपुर और ऊना में भी रैली करेंगी.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में किसके साथ हैं मुस्लिम मतदाता? क्या बिगड़ेगा बीजेपी का गेम

Exit mobile version