हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल ने कमर कस ली है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता लगातार हिमाचल दौरे पर है. ऐसे में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर से हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के दौरे रहेंगे. इस दौरान अमित शाह छह रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां चुनाव होने जा रहे हैं. इसकी जानकारी गृह मंत्री के कार्यालय से मिली. गृह मंत्री कार्यालय से एक बयान में कहा गया है कि वह पहाड़ी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बंद कमरे में संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक और दो नवंबर को शिमला में रात भर रुकने के दौरान भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है. जानकारी हो कि 1 नवंबर को वह क्रमश: भट्टियात, करसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. वहीं, अगले दिन यानि 2 नवंबर को धर्मशाला, नंदन और नालागढ़ में रैलियां करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में जहां 12 नवंबर को मतदान होना है, वहां नई सरकार के लिए सब कुछ तय है. पारंपरिक दावेदार, बीजेपी और कांग्रेस ने पहले ही अपने राजनीतिक अभियान तेज कर दिए हैं और 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप ने कहा, ‘अगर हम सत्ता में आए तो मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर से राज्य का नेतृत्व करेंगे. हम सरकार बनाने को लेकर आशान्वित हैं. हमारे कई नेताओं के टिकट बंटवारे से खफा होने के बावजूद पार्टी ने धरातल पर गति पकड़ी है.
Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: छात्र राजनीति से की शुरुआत, अब सुदर्शन जस्पा AAP के लिए साबित होंगे Trump Card
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी हिमाचल की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने 2024 के आम चुनाव में अगर बीजेपी उन्हें हिमाचल प्रदेश से टिकट देती है तो राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है. संभवतः, हिमाचल प्रदेश में कुछ हफ्तों के लिए कई कार्यक्रम होंगे क्योंकि राज्य में नवंबर के महीने में लोकतंत्र का त्योहार मनाया जाएगा.