हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: AAP ने निभाया अपना वादा, क्या पार्टी के उम्मीद पर खरे उतरेंगे उमाकांत डोगरा?

आप ने हिमाचल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पहली बार हिमाचल विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे आम आदमी पार्टी के पास प्रदेश का राजनीतिक अनुभव भले ही कम है लेकिन आम आदमी पार्टी के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमाकांत डोगरा हिमाचल की राजनीति के बड़े चेहरों में से है.

By Aditya kumar | October 21, 2022 2:03 PM
an image

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: इस बार के हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच अबतक हुए इस मुकाबले में इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. दिल्ली के बाद पंजाब में भी जैसे जनता का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल उससे इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका मनोबल बढ़ा हुआ दिख रहा है. हालांकि पार्टी प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग ले रही है लेकिन पार्टी के पास कुछ ऐसे बड़े राजनीतिक चेहरे है जो इनके लिए अलादीन का चिराग साबित हो सकते है.

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमाकांत डोगरा

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पहली बार हिमाचल विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे आम आदमी पार्टी के पास प्रदेश का राजनीतिक अनुभव भले ही कम है लेकिन आम आदमी पार्टी के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमाकांत डोगरा हिमाचल की राजनीति के बड़े चेहरों में से एक है. पूर्व में बीजेपी के सदस्य और अब आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे. आइए जानते है इनका राजनीतिक करियर के बारे में..,

आप से पहले बीजेपी में थे उमाकांत डोगरा

उमाकांत डोगरा 2012 में बीजेपी के साथ थे. साल 2017 में बीजेपी के विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन टिकट अरुण मेहरा को मिला. जिससे इन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 2018 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. तब से उमाकांत डोगरा आम आदमी पार्टी के लिए ही काम कर रहे थे. और इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने उमाकांत को टिकट देने का ऐलान किया है.

Also Read: Dengue: भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, जानिए क्या है डॉक्टर्स-प्रबंधन की राय?

नरेश विरमानी व मंगल चौधरी को मिल झटका

हालांकि, इस सीट पर टिकट के लिए जुगाड़ कर रहे बीजेपी के नरेश विरमानी व मंगल चौधरी ने मंडल अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था. अब पार्टी के इस ऐलान से इन दोनों को जोरदार झटका लगा है. बता दें कि ये दोनों नेता भी आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे थे. इस बार के चुनाव में दोनों टिकट की आस में थे. लेकिन पार्टी ने उमाकांत को प्रत्यासी चुने जाने से राजनीतिक समीकरण बदल गया है.

Exit mobile version