Loading election data...

हिमाचल चुनाव 2022: 23 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, कांग्रेस के सबसे अधिक! देखें आंकड़े

हिमाचल चुनाव 2022: रिपोर्ट में पाया गया कि हिमाचल में आगामी चुनाव लड़ने वाले लगभग 23 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद हिमाचल प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने फिर से टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया है.

By Aditya kumar | November 11, 2022 9:57 AM

हिमाचल चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ, पहाड़ी राज्य की विधानसभा को बनाने वाली 68 सीटों के लिए 413 उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में जब हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों की साक्षरता और आय के स्तर के साथ-साथ उनके आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाने के लिए इस साल चुनाव लड़ने वाले 412 उम्मीदवारों के स्व-सत्यापित हलफनामों का विश्लेषण किया है. विश्लेषण किए गए 412 उम्मीदवारों में से 201 राष्ट्रीय दलों के हैं, 67 राज्य दलों के हैं, 45 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं और 99 उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं.

SC के निर्देशों के बावजूद टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन

रिपोर्ट में पाया गया कि हिमाचल में आगामी चुनाव लड़ने वाले लगभग 23 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद हिमाचल प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने फिर से टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया है. इस साल बड़ी संख्या में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों ने सत्ता के लिए चुनाव लड़ा है.

412 उम्मीदवारों में से 94 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए

विश्लेषण किए गए 412 उम्मीदवारों में से 94 (23 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. डाटा 2017 के राज्य चुनावों से वृद्धि दर्शाता है, जब विश्लेषण किए गए 338 उम्मीदवारों में से 61 (18 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले चुनावों में 31 (9 प्रतिशत) उम्मीदवारों के विरोध में 50 (लगभग 12 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे.

Also Read: G20 Summit: भारत को G-20 की मिलेगी अध्यक्षता, रूस-यूक्रेन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिए विस्तार से
कांग्रेस से 36 उम्मीदवार, भाजपा और आप से 12 उम्मीदवार

प्रमुख दलों में, माकपा से विश्लेषण किए गए 11 उम्मीदवारों में से 7 (64 प्रतिशत), कांग्रेस से विश्लेषण किए गए 68 उम्मीदवारों में से 36 (53 प्रतिशत), भाजपा से विश्लेषण किए गए 68 उम्मीदवारों में से 12 (18 प्रतिशत) ने विश्लेषण किया. आप से विश्लेषण किए गए 67 उम्मीदवारों में से 12 और बसपा से विश्लेषण किए गए 53 उम्मीदवारों में से 2 (4 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. कुल 5 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं जबकि दो के खिलाफ हत्या के मामले भी दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version