Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर सभी सियासी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. हिमाचल चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब सभी प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार अभियान पर केंद्रित हो गए है. इसी के मद्देनजर, बीजेपी ने अपने विरोधियों को मात देने के लिए विशेष योजना बनाई है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में चार रैलियां करेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर और 9 नवंबर को दो-दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शनिवार यानि 5 नवंबर को मंडी और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, 9 नवंबर को पीएम मोदी पहली रैली हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चांबी में करेंगे. इसके बाद कांगड़ा लोकसभा सीट के तहत आने वाले शाहपुर में उसी दिन दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका काफी अहम होगी और वह चुनाव प्रचार अभियान के आकर्षण के केंद्र में होंगे.
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी विधानसभा की सभी 68 सीटों तक राज्य सरकार के काम और पार्टी के एजेंडे को पहुंचाएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निचले हिमाचल में रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं. इसके अलावा मंडी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था. वहीं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी कुल्लू भी आ चुके हैं. इससे पहले, सोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा की थी. उसके बाद वह पहली बार सोलन आएंगे.