Gujarat Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी और सोलन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
हिमाचल प्रदेश के सोलन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए हुए पीएम मोदी ने कहा, आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार. हिमाचल में एक बार फिर बीजेपी की सरकार. उन्होंने कहा कि सोलन ने अपनी पहचान मशरूम सिटी और लाल टमाटर की वजह से रेड गोल्ड के रूप में बनाई है. सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है. इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं और हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, मुझे पूरा विश्वास है.
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता. लेकिन, हिमाचल का विकास कर और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाकर मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बंदला में लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं करते थे, क्योंकि पोखर का पानी पीना पड़ता था. आज 60 लाख लिटर प्रतिदिन वहां पानी का स्टोरेज हो रहा है. डबल इंजन की सरकार में ये फर्क आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा और यहां की माताएं-बहनें इस बात को समझ चुके हैं कि बीजेपी यानी स्थिरता, बीजेपी यानी समभाव, बीजेपी यानी नीतियों में स्थाई भाव और बीजेपी यानी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और हिमाचल दोनों जगह बीजपी की सरकार थी, तब काम तेजी से चल रहे थे. पीएम ने कहा कि 2012 में कांग्रेस जिस घोषणा पत्र पर चुनाव जीती, उसे दोबारा खोलकर नहीं देखा.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं हिमाचल आ रहा था, तब मुझे कल्पा, किन्नौर के रहने वाले आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी जी के दु:खद निधन की खबर मिली. 106 वर्षीय नेगी जी ने अपने जीवनकाल में 30 से ज्यादा बार मतदान किया था. उनकी प्रेरणा हमेशा देशवासियों को प्रेरित करेगी.