30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? अब कांग्रेस आलाकमान करेगा फैसला, जानें मल्लिकार्जुन ने क्या कहा

हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता का नाम चयन करने के लिए हुई बैठक के बाद पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि एक पंक्ति का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और पार्टी के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और हरियाणा के भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

नई दिल्ली/शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई में नेताओं की महत्वाकांक्षा सिर चढ़कर नाचने लगी है. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राजघराने के सदस्यों की बात छोड़ भी दें, तो उसके अलावा कमोबेश 10 ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. इनमें प्रतिभा सिंह समेत हिमाचल प्रदेश के राजघराने की कम से कम तीन सदस्य शामिल हैं. लेकिन, शुक्रवार की देर शाम को शिमला में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का दिल्ली में बैठा आलाकमान ही तय करेगा.

पर्यवेक्षक शनिवार को सौंपेंगे रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता का नाम चयन करने के लिए हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि एक पंक्ति का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और पार्टी के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

विधायक दल के नेता का नाम नहीं आया सामने

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही गुटबाजी का खंडन करते हुए पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने कहा कि विधायक दल के नेता के पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया और विधायकों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पार्टी नेतृत्व इस पर निर्णय करे.

हिमाचल में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले विधायकों की संख्या बढ़ी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट की मानें, तो हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के 41 नवनिर्वाचित विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जबकि साल 2017 में ऐसे विधायकों की संख्या 32 थी. इसके अलावा गंभीर आपराधिक मामलों का सामने कर रहे विधायकों की संख्या में 12 से बढ़कर 18 फीसदी हो गई है. इसमें कांग्रेस के 40 में 23 और भाजपा के 25 में से 5 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 9 और भाजपा के 3 विधायकों ने घोषणा की है कि वे संगीन मामलों का सामना कर रहे हैं.

Also Read: हिमाचल प्रदेश में सीएम पोस्ट की सिरफुटौव्वल शुरू : प्रतिभा, सुखविंदर और मुकेश दावेदारों में शामिल
विधायकों की राय पर आम सहमति : मल्लिकार्जुन

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस बात पर आम सहमति बने कि उनके विधायकों का नेता कौन होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में भेजे गए पर्यवेक्षक पार्टी के सभी विधायकों के व्यक्तिगत विचार जान रहे हैं और वे उन्हें अपनी राय बताएंगे, जिसके आधार पर पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगी. खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक प्रक्रिया है तथा पार्टी पर्यवेक्षक जाते हैं और सभी विधायकों की राय लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें