26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के चोट पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को बड़ा झटका लगा है. हालांकि मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बुमराह की चोट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बड़े इवेंट से 10 दिन पहले उनका चोटिल होना चिंताजनक है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को फिर से दोहराया खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है. बिन्नी ने कहा कि विश्वकप से 10 दिन पहले आप जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से तीन दिन पहले बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर हो गये थे.

बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम में

मोहम्मद शमी उसी समय कोविड-19 से संक्रमित थे और इसलिए बीसीसीआई को उन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल करने के लिए आखिरी क्षणों तक इंतजार करना पड़ा था. बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद भी इस विषय को उठाया था. रोजर बिन्नी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सम्मान समारोह ने कहा कि हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं. केवल अभी नहीं बल्कि पिछले चार-पांच वर्षों से.

Also Read: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर केंद्र सरकार लेगी फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कही यह बात
बिन्नी ने बतायी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे के ट्रेनर या कोच नहीं है. क्या खिलाड़ियों पर बहुत अधिक बोझ है या वह बहुत अधिक प्रारूपों में खेल रहे हैं. इसके लिए कुछ करना जरूरी है. यह मेरी प्राथमिकता है. बिन्नी ने कहा कि आप विश्वकप से 10 दिन पहले बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते और फिर कौन उनकी जगह लेगा. इससे निपटना महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट के लिए बेहतर विकेट तैयार करने के महत्व पर भी जोर दिया.

घरेलू क्रिकेट पर रहेगा विशेष ध्यान

बिन्नी ने कहा कि पिचें अभी तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं है. हमें आधारभूत ढांचे पर भी काम करना होगा. भारतीय क्रिकेटरों की तर्ज पर घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने के संबंध में बिन्नी ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अभी इसकी (केंद्रीय अनुबंध) जरूरत है. बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद ही कहा था कि मुझे चोट और पिचों पर काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें