23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 World Cup: हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने भारत और पाकिस्तान मैच के लिए दिया खास संदेश, देखें Video

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने क्रिकेट फैंस का पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर खास संदेश दिया है. इस एक वीडियो आधिकारित प्रसारक स्टार नेटवर्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महा मुकाबला होगा. फैंस को इन दो देशों के बीच के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के खास संदेश वाला एक नया वीडियो जारी किया है. द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन, हॉलीवुड और WWE में अग्रणी शख्सियतों में से एक हैं. उनको वीडियो में दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को 

द रॉक ने वीडियो में कहा कि जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टकराते हैं, तो दुनिया स्थिर हो जाती है. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच से ज्यादा है. यह भारत बनाम पाकिस्तान का समय है. सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता. रोहित शर्मा एंड कंपनी शोपीस इवेंट में अपने पहले आधिकारिक मैच में पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला खेलेगी. यह भिड़ंत रविवार को मेलबर्न में होगी. इससे पहले भारत ने एक वार्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.

Also Read: ICC T20 World Cup टीम से बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, स्टार गेंदबाज ने कह दी बड़ी बात
भारत का दूसरा वार्म अप मैच 19 अक्टूबर को

भारत को दूसरा वार्म अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलना है. पाकिस्तान ने अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवा दिया है. पाकिस्तान ने यूएई में आयोजित पिछले टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में भारत को 10 विकेट से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस बार मेन इन ब्लू इस बार चीजों को बदलने की उम्मीद करेगा.


पहले वार्म अप मैच में हारा पाकिस्तान

पिछले वर्ल्ड कप में मुठभेड़ के बाद, दोनों टीमें एशिया कप 2022 में दो बार मिलीं, जिसमें भारत और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीता. भारतीय कप्तान ने पहले उल्लेख किया था कि मुठभेड़ के लिए प्लेइंग इलेवन पहले ही तय की जा चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टॉस के दौरान अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ने 6 रन से जीत दर्ज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें