टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोवार को खेले गए वार्म-अप मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 का लक्ष्य रखा था. जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर शमी ने हारी हुई बाजी पलट दी और टीम इंडिया को जीत दिलायी.
187 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे कर लिए थे. मार्श बेहद खतरनाक बल्लेबाजी करते रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 64 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की रनगति पर थोड़ा अंकुश लगा. वहीं फिंच एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. फिंच को मैक्सवेल का भी अच्छा साथ मिला. मैक्सवेल ने चहल को खासतौर पर निशाने पर लिया. मैक्सवेल ने 16 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 20 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी को मैदान पर बुलाया.
Also Read: T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
पूरे मैच में एक ओवर नहीं डालने वाले मोहम्मद शमी को पारी का आखिरी ओवर थमाया गया, इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. शुरूआती 2 गेंदों पर 4 रन देने के बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने पैट कमिंस को चलता किया. कमिंस ने सामने की तरफ शॉट मारा, बॉउंड्री लाइन पर विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. इसकी अगली गेंद पर एस्टन अगर रन आउट हुए, और तीसरी गेंद पर शमी ने इंग्लिस को बोल्ड किया. अंतिम गेंद पर 1 गेंद पर 7 रन चाहिए थे, शमी ने रिचर्डसन को बोल्ड किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 6 रन से मात दी.
इससे पहले टॉस हारकर के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. भारत के लिए केएल राहुल ने 33 गेंद में 57 रन की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंद में 50 रन बनाए. इन दोनों के अर्धशतकों की बदलौत ही टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पायी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन सर्वाधिक चार विकेट लिए. स्टार्क, मैक्सवेल और एगर को एक-एक विकेट मिला.