टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बड़ी जीत दिलाने पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर कई भारतीय दिग्गजों ने विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की है. दरअसल, विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलायी. जिसके बदौलत भारत ने मेलबर्ल में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी.
विराट कोहली ने इसे टी20 क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार देते हुए कहा कि ‘इस एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.’ वहीं भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘यह निस्संदेह विराट के जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था!’ सचिन ने एक और ट्विट में लिखा, ‘एक रोमांचक खेल जिसने भारत के टी20 वर्ल्डकप अभियान को खूबसूरत बना दिया है. कई खिलाड़ियों द्वारा अहम योगदान लेकिन विराट के साथ हार्दिक की साझेदारी का विशेष उल्लेख जो उनके लिए बेहद अहम था.’
.@imVkohli, it was undoubtedly the best innings of your life. It was a treat to watch you play, the six off the back foot in the 19th over against Rauf over long on was spectacular! 😮
Keep it going. 👍 #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/FakWPrStMg— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
Thriller of a game which has beautifully set up India’s #T20WC campaign!
Crucial contributions by a number of individuals, but a special mention to Hardik’s partnership with Virat which was very crucial for #TeamIndia.#INDvPAK pic.twitter.com/IOBdREC6KZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. केएल राहुल (4) रोहित शर्मा (4) और सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर आउट हुए. भारत अपने 4 विकेट 31 रन पर गवां चुका था. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर 113 रनों की साझेदारी की. जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम को हार्दिक पांड्य के रूप में एक और झटका लगा, जिससे मैच और रोमांचक हो गया. यहां दोनों टीमें जीत सकती थी. लेकिन आखिर तक क्रीज पर टिके रहे किंग विराट ने भारत की उम्मीद नहीं खोने दी. भारत ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
Yaayyyy…Happyyy Deepawali
What an amazing game.High on emotions, but this is
probably the most brilliant T20 Innings i have ever seen, take a bow Virat Kohli . Chak De India #IndvsPak pic.twitter.com/3TwVbYscpa— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2022
It has been a jaw-clenching match until the very end, a complete turn of tables bringing victory to #TeamIndia The energy and fighting spirit showcased by all the players was brilliant. Congratulations on your outstanding win boys! Jai Hind 🇮🇳 #INDvsPak #T20WorldCup
#GOAT𓃵 pic.twitter.com/2v4Hqrdn0F— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 23, 2022
One of the only sports that can bring the emotions out of a beast. #IndvsPak pic.twitter.com/VYv0AnGvee
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 23, 2022
When the kingdom falls, the king rises… Take a bow King Kohli. #IndvsPak pic.twitter.com/aDdOJwoZnU
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 23, 2022
इससे पहले भारतीय गेंदबाजो ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाये. अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज को आउट किया. वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर 1 विकेट झटके. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम से भिड़ेगी.
Also Read: IND vs PAK, T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंदा, विराट कोहली ने बनाये नाबाद 82 रन