20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर, DLS के तहत 5 रन से जीता मैच

बुधवार को मेलबर्न में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस के तहत इस मैच को 5 रनों से जीत लिया. इससे पहले इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हए आयरलैंड को 157 रन पर ही ढेर कर दिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को सुपर 12 मुकाबले में आयरलैंड ने इग्लैंड को हराया. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड टीम को 157 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाये. लेकिन बारिश के कारण बार-बार रूक रही इस मैच में डकवर्ड लूईस नियम (DLS) के तहत परिणाम निकाला गया. अच्छी रन रेट के कारण आयरलैंड को 5 रन से जीत हासिल हुई.

आयरलैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए. कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. बालबिर्नी ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्हें टकर का अच्छा साथ मिला और उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड और क्रिस वोक्स पर कुछ अच्छे पुल शॉट खेले. आयरलैंड ने 100 रन केवल 68 गेंदों पर पूरे कर लिए थे लेकिन टकर रन आउट हो गए जिसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. इस तरह आयरलैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई. इग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट झटके.

Also Read: Dhoni Entertainment: MS Dhoni ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस, विजय के साथ तमिल में बनायेंगे पहली फिल्म
आयरलैंड को 5 रन से मिली जीत

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. ओपनिंग पर आए बल्लेबाज जॉस बटलर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद एलेक्स हेल्स ने भी 7 बनाकर आउट हो गए. डेविड मलान ने कुछ दे पारी संभाली लेकिन 35 रन बानकर वो भी विकेट गवाकर पवेलियन लौटते हुए दिखाई दिए. वहीं, बेन स्टोक्स (6) और हैरी ब्रूक (18) टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. आयलैंड के के लिए जोशुआ लिटिल ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अवाला बैरी मैकार्थी, फियोन हैंड और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट चटाकाया. बारिश शुरू होने से पहले इगंलैंड टीम आयरलैंड से 5 रन पीछे थी. आयरलैंड को इसी बात का फायदा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें