23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: नीदरलैंड का एक और बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को हरा किया बाहर, भारत सेमीफाइनल में

नीदरलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया. जिस वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना ली और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीदें बढ़ा दी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को एक और बड़ा उलटफेर हो गया है. नीदरलैंड ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया है. नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए अफ्रीकी टीम को 159 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की हार से पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है.

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बाहर

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये. नीदरलैंड के लिए एकरमैन (41) और कूपर (35) ने शानदार पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 21 के स्कोर पर ही अफ्रीका ने डीकॉक का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान बावुमा भी जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. अफ्रीकी टीम ने 64 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. मार्कराम ने एक छोर से पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 90 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद 112 के स्कोर पर मिलर भी आउट हो गए. यहां से मैच पूरी तरह से नीदरलैंड के कब्जे में आ गया और दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. इस तरह नीदरलैंड ने 13 रन से मैच अपने नाम कर लिया

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान-बांग्लादेश की बढ़ी उम्मीदें

नीदरलैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी और अब दक्षिण अफ्रीका टीम भी नीदरलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई है. इसके साथ ही अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. दोनों के बीच खेले जा रहे मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. वहीं टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सेमीफाइनल में इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से साथ होगी. जबकि न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश के साथ हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें