14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 Points Table: बारिश ने बिगाड़ा सेमीफाइनल का समीकरण, देखें कौन सी टीम कहां

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को सुपर 12 के दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. जिससे पाइंट टेबल में बदलाव हुए. बता दें कि सुपर 12 टीमों के दोनों ग्रुप में से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. एक के बाद एक हो रहे मैच रद्द होने के कारण बड़ी टीमों का इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. वहीं छोटी टीमें बड़े उलटफेर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. आयरलैंड ने जहां इंग्लैंड को पटखनी देकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प बना दी है, तो वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-2 में भी टॉप-2 की जंग को मजेदार बना दिया है.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: 

ग्रप-1 से सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर हैं. यहां शुरुआती दो स्थान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका काबिज हैं.

GROUP 1
Team Matches Wins Lost Pointers Net RR
New Zealand 2 1 0 3 4.45
Sri Lanka 2 1 1 2 0.45
England 3 1 1 3 0.239
Ireland 3 1 1 3 -1.169
Australia 3 1 1 3 -1.555
Afghanistan 3 0 1 3 -0.62

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: पर्थ पहुंची टीम इंडिया, 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला
ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: 

ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाकिस्तान से आगे हैं.

GROUP 2
Team Matches Wins Lost Pointers Net RR
India 2 2 0 4 1.425
South Africa 2 1 0 3 5.2
Zimbawabe 2 1 0 3 0.05
Bangladesh 2 1 1 2 -2.375
Pakistan 2 0 2 0 -0.05
Netherlands 2 0 2 0 -1.625

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा. 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Also Read: T20 World Cup 2022: Pakistan की हार पर जिम्बाब्वे राष्ट्रपति ने लिये मजे, देखें पाक PM का Savage रिप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें