20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, ये रहे टॉप पांच बल्लेबाज और गेंदबाज

इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. सैम कुरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये. सैम ने टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाये. विराट कोहली बल्ले से शानदान प्रदर्शन करने वालों की लिस्ट में टॉप पर रहे.

इंग्लैंड ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के बादसैम कुरेन के तीन विकेटों से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 137/8 पर रोक दिया. जवाब में, बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक ने इंग्लैंड को एक ओवर शेष रहते फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया. गेंद के साथ अपने कारनामों के लिए कुरेन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और साथ ही ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया.

पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे सैम कुरेन

सैम कुरेन ने मैच के बाद कहा कि एमसीजी में बड़ी स्क्वायर बाउंड्री हैं और मैं जानता था कि उन्हें विकेट के स्क्वायर क्षेत्र में शॉट मारने के लिए कैसी गेंदबाजी करनी है. हमें लगा कि विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना हमने सोचा था. हम विश्व चैंपियन हैं और यह बहुत अच्छा अहसास है. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली. टीम को जब उनकी जरूरत होती है तब सभी की निगाहें उन पर रहती हैं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. यह शानदार टूर्नामेंट रहा. मैं पहली बार विश्वकप में खेल रहा था और हमने इसे जीता.

Also Read: T20 World Cup 2022: इंग्लैंड दूसरी बार बना टी20 चैंपियन, मेलबर्न में टूटा पाकिस्तान का सपना
टूर्नामेंट के शीर्ष 5 रन-स्कोरर

विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज ने सेमीफाइनल में भारत के बाहर होने के बावजूद टूर्नामेंट को अग्रणी रन-स्कोरर के रूप में समाप्त किया. उन्होंने छह मैचों में 98.66 की औसत से तीन अर्धशतक लगाते हुए 296 रन बनाये.

मैक्स ओ’डॉव : नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉव टूर्नामेंट के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में से एक थे, जिन्होंने क्वालीफायर सहित आठ मैचों में 242 रन बनाये. ओ’डॉव ने 34 के औसत से दो अर्द्धशतक लगाये.

सूर्यकुमार यादव : टूर्नामेंट के दौरान भारत के बल्लेबाज अपने जीवंत रूप में थे. उन्होंने 189.6 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ तीन अर्धशतक लगाये. उन्होंने छह मैचों में 60 से कम की औसत से 239 रन बनाये.

जोस बटलर : इंग्लैंड के कप्तान ने सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली और इसके बाद फाइनल में तेजतर्रार कैमियो किया. उन्होंने टूर्नामेंट को बैग में 225 रन के साथ समाप्त किया. जिसमें दो 50+ स्कोर शामिल हैं.

कुसल मेंडिस : श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज के बल्ले से एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अपनी टीम के नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने के बावजूद मेंडिस ने आठ मैचों में 223 रन बनाये.

टूर्नामेंट के टॉप 5 विकेट टेकर्स

वानिन्दु हसरंगा : इस लेग स्पिनर ने प्रमुख विकेट लेने वाले के रूप में टूर्नामेंट को समाप्त किया. जिसने सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफायर भी खेले हैं. उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट लिये.

सैम कुरेन : इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने सुपर 12 चरण की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक विकेट लेकर टूर्नामेंट का अंत किया. उन्होंने फाइनल में तीन विकेट लिये, जिससे छह मैचों में उनकी संख्या 13 हो गयी.

बास डी लीडे : इस दुबले-पतले तेज गेंदबाज ने नीदरलैंड्स को ग्रुप स्टेज तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. डी लीडे ने आठ मैचों में 13 विकेट झटके.

ब्लेसिंग मुजरबानी : जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित करते हुए आठ मैचों में 12 विकेट झटके.

एनरिच नॉर्टजे : सिर्फ पांच मैचों में 11 विकेट अपने नाम करने के साथ, नॉर्टजे के लिए एक उत्कृष्ट टूर्नामेंट था. बावजूद इसके कि उनकी टीम नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें