15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: टीम इंडिया को सिडनी में मिला खराब खाना, खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से किया इंकार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को सिडनी में वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बाद टीम इंडिया को अच्छा लंच नहीं मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर ICC से शिकायत की है. खिलाड़ियों ने अब प्रैक्टिस करने से भी किया इंकार कर दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ दूसरा मुकाबला खेलेगी. वहीं मंगलवार को यहां हुए वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बाद टीम इंडिया को अच्छा खाना नहीं मिला. खिलाड़ियों ने खाने का बहिष्कार किया और इसकी शिकायत भी की है. खिलाड़ियों ने अब प्रैक्टिस करने से भी किया इंकार कर दिया है. बता दें कि इस अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा, विराट कोहली ने भी भाग लिया था.

अभ्यास के बाद टीम इंडिया को ठंडा और खराब खाना 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम को जो खाना दिया गया था, वह अच्छा नहीं था. अभ्यास सत्र के बाद दिए गया यह खाना ठंडा भी था. जब खिलाड़ी अभ्यास करके लौटे तो उन्हें केवल सेंडविच दिए जा रहे थे जिसका बहिष्कार किया गया. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इससे सम्बंधित अधिकारियों से अपनी नाराजगी भी व्यक्त की. ड्रेसिंग रूम में मेन्यू रखे फल, सैंडविच जो रखा था वो खिलाड़ियों को पसंद नहीं था और वो ठंडा भी था, यानी अच्छा नहीं था. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के खाने की व्यवस्था ICC ही कर रहा है.

Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को किया प्रभावित, जानें
टीम इंडिया अब अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही 

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया अब अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही है. दरअसल, टीम इंडिया को सिडनी स्टेडियम से 42 किमी दूर ब्लैकटाउन के एक होटल में ठहराया गया है. वहां से यहां तक पहुंचने में 45 मिनट का वक्त लग रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.’ बता दें कि गुरुवार को मैच होगा, जबकि बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ये वैकल्पिक अभ्यास सत्र होगा, और शायद ही टीम अभ्यास करेगी. ICC के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का बुधवार को SCG में अभ्यास सत्र होगा.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें