25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के लिए आज से करेगी अभ्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पांचवा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. एडिलेड में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने मेलबर्न पहुंच चुकी है.

टी20 वर्ल्डकप 2022 में रविवार (6 नवंबर) को भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पांचवा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने मेलबर्न पहुंच गई है. मैच से पहले विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को पहला अभ्यास सत्र शुरू करेंगे. रोहित की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज का आखिर मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.

जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अबतक खेले गए चार में से 3 मैच जीतकर टीम इंडिया प्वाइंट्स टेवल में ग्रुप 2 के शीर्ष पर काबिज हो गई है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देने के बाद नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है. हालांकि, भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं जिम्बाब्वे टीम भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिम्बाब्वे ने अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया था. टीम के लिए सिकंदर रजा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.


Also Read: T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला अंक तालिका का गणित, टीम इंडिया अब भी टॉप पर
भारत का मेलबर्न में रहा है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने यहां खेले गए कुल पांच टी20आई मैचों में से तीन मैच में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में इसी मैदान पर पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी थी. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. विराट ने इस वर्ल्ड कप की चार पारियों में से तीन पारी में अर्धशतक जड़ा है. जबकि सूर्या के नाम भी दो अर्धशतक है. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. टीम इंडिया रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें