11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के इन छह स्टेडियम में खेले जायेंगे मुख्य मुकाबले, जानें कैसा है टीम प्रदर्शन

टी-20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है. क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर श्रेष्ठ रिकॉर्ड विश्वकप में टीम को लाभ मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरी पिच पर हमेशा फॉर्स्ट गेंदबाजों का दबदबा रहता है.

ICC T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के प्रमुख मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के छह ग्राउंड में खेले जायेंगे. ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरी पिच पर हमेशा फॉर्स्ट गेंदबाजों का दबदबा रहता है, लेकिन इन ग्राउंडों पर स्पिनर रन खर्च करने के मामले में कंजूस साबित होते हैं. सिडनी में जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करनी मुश्किल है, तो एडिलेड ओवल में लक्ष्य हासिल करना आसान है. इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहल बार प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलना है.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर शानदार रिकॉर्ड

टी-20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है. क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर श्रेष्ठ रिकॉर्ड विश्वकप में उसे अतिरिक्त लाभ जरूर देगा. भारत ने 2007-08 से ऑस्ट्रेलिया के पांच स्टेडियम में 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सात में जीत हासिल हुई है और चार में हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबले में बारिश के चलते परिणाम नहीं निकला. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपने देश में भारत के खिलाफ दो मैचों से अधिक की एक भी सीरीज नहीं जीत पाया हैं.

Also Read: T20 World Cup: मेलबर्न में पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
मेलर्बन में होंगे भारत के दो मुकाबले

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सभी टी-20 मुकाबले में मेजबान देश के ही खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेले हैं, लेकिन दो या उससे अधिक मैचों की एक भी सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में नहीं गंवाई है, बल्कि 2015-16 में 3-0 और 2020-21 में 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की है. दो सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी हैं. भारत के सुपर-12 के पांच में से दो मैच होने हैं मेलबर्न में भारत को विश्वकप में सुपर-12 के पांच मुकाबले मेलबर्न (एमसीजी), सिडनी (एससीजी), पर्थ, एडीलेड में खेलने हैं. एमसीजी पर भारत अपने ग्रुप में दो मुकाबले खेलेगा.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

मेलबर्न की मैदान पर 8.30 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से सिर्फ 49.3 प्रतिशत रन आए हैं, जो कि सबसे कम है. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.10 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.59 और तेज गेंदबाज 8.71 प्रति ओवर रन देते हैं. यहां भारत ने 04 मैच ऑस्ट्रेलिया से खेले हैं, जिसमें दो जीते हैं, एक हारे हैं. एक रद्द हुआ. दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है. मेलबर्न में 23 अक्टूबर को भारत को पाकिस्तान के अलावा 6 नवंबर को ग्रुप बी क्वालिफायर विजेता से खेलना है.

Also Read: T20 World Cup: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कहा- ये 4 टीमें हैं ट्रॉफी के दावेदार
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

सिडनी में 8.24 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से 53.4 प्रतिशत रन आए हैं. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.05 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.42 और तेज गेंदबाज 8.47 प्रति ओवर रन देते हैं. यहां भारत ने 04 मैच ऑस्ट्रेलिया से खेले हैं, जिसमें तीन जीते हैं. एक हारे हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम 27 अक्तूबर को यहां पर क्वालिफायर टीम से भिड़ेगी.

एडिलेड ओवल

इस मैदान पर 8.13 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से 41 प्रतिशत रन आए हैं, जो कि कम है. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.53 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.44 और तेज गेंदबाज 8.28 प्रति ओवर रन देते हैं. भारत यहां पर एक मैच खेले हैं और जीते हैं. 26 जनवरी, 2016 को खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया था. टीम इंडिया 02 नवंबर को बांग्लादेश को चुनौती देगी.

पर्थ स्टेडियम

पर्थ की मैदान पर 7.92 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से 57.5 प्रतिशत रन आए हैं. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.14 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.58 और तेज गेंदबाज 7.84 प्रति ओवर रन देते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत. यहां पर भारत ने कोई मैच नहीं खेले हैं. 30 अक्तूबर को भारतीय टीम की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी.

द गाबा स्टेडियम

द गाबा के मैदान पर 8.13 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से 52.1 प्रतिशत रन आए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 6.68 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.11 और तेज गेंदबाज 8.65 प्रति ओवर रन देते हैं. यहां पर भारत ने एक मैच खेले हैं. रोमांचक मुकाबले में 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

Also Read: T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी सलाह, बताया शाहीन अफरीदी के खिलाफ कैसा हो प्लान?
बेलेरिव ओवल

इस मैदान पर 8.12 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर बने हैं. यहां बाउंड्री से 55.8 प्रतिशत रन आए हैं. लक्ष्य का पीछा करते 23% हुए जीत. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.30 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 8.76 और तेज गेंदबाज 7.95 प्रति ओवर रन देते हैं. यहां पर भारत ने कोई भी मैच नहीं खेले हैं. विश्व कप के दौरान भी यहां पर कोई मैच टीम नहीं खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें