11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: विराट कोहली ने चार में से तीन मुकाबलों में जड़ा नाबाद अर्धशतक, बने टॉप स्कोरर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं. जिनमें तीन मुकाबलों में विराट कोहली ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा है. जिन-जिन मैचों में विराट का बल्ला चला है, भारत वह मुकाबला जीता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली केवल 12 रन ही बना सके, और भारत वह मैच हार गया.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. विराट कोहली ने अब तक चार पारियों में से तीन में नाबाद अर्धशतक जड़ा है. सबसे मजेदार बात यह है कि जिस भी मैच में विराट ने अर्धशतक जड़ा है, उसमें टीम इंडिया को जीत मिली है. विराट ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में अब तक 220 रन बना लिये हैं और वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बन गये हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से पहला अर्धशतक चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आया. भारत ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर भारत ने पाक को हराया. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. विराट ने 53 गेंद पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाये और जीत में अहम भूमिका निभायी.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उठायेगा विवादास्पद अंपायरिंग का मुद्दा, विराट कोहली पर लगा रहा आरोप
नीदरलैंड के खिलाफ जड़े नाबाद 62 रन

विराट कोहली का बल्ला दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ भी खूब चला. विराट ने इस मुकाबले में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की. विराट ने अपने 62 रनों की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी. भारत यह मुकाबला 56 रनों से जीत गया.

बांग्लादेश के खिलाफ बनाये नाबाद 64 रन

विराट कोहली को एक और नाबाद अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में आया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 64 रन और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 184 रन बनाये. विराट ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश हुई और पारी को 16 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश को 151 रन का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश इस मुकाबले में 145 रन ही बना सकी और भारत पांच रन से यह मैच जीत गया.

Also Read: Instagram पर विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घटे लाखों फॉलोअर्स, जानिए क्या रही वजह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चले विराट कोहली

30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और भारत वह मुकाबला हार गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर पांच विकेट से यह मैच जीत लिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये. विराट इस मुकाबले में 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें